Nojoto: Largest Storytelling Platform
barkhakumari1797
  • 150Stories
  • 1.1KFollowers
  • 3.5KLove
    6.6LacViews

साइबेरियन

साइबेरियन

https://youtube.com/channel/UCbc3Vp1TkaXDHB47coochzA

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

लोग आपको कितना वफादार समझते होंगे 
आप हंस देते होंगे तो प्यार समझते होंगे 
आप कितने मिलते हैं मेरे कहानी के साइबेरियन से
 लोग आपको मेरे कहानी का किरदार समझते होंगे


सा इ बा


कहानी का नहीं आपकी ज़िंदगी में शामिल किरदार होना चाहते हैं
लोगों के लिए नहीं आपकी मुस्कुराहट पर मुस्कुराना चाहते हैं
हमारी वफादारी के बहुत किस्से हैं मेरी जान 
मसला तो ये है कि क्या आप भी हम पर मेहरबान होना चाहते हैं?

सा इ बे रि य न #Hum

135 Views

17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

हमारा शहर ऐसा है लोग आते जाते हैं


 महज चंद लोगों से हम दिल लगाते हैं


 अबकी तुम आओगे तो हम भी तुमसे पूछेंगे


 साइबेरियन लोग जुदा होने से मर क्यों जाते हैं

©साइबेरियन
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

यह दिसंबर का महीना सच में बहुत बेशुमार रहा दोस्त
 इस महीने में बीमार शख्स सालों इश्क में बीमार रहा दोस्त

©साइबेरियन
  #Affection
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

White एक बार हम फिर मिलेंगे
 जगह वही मणिकर्णिका
 समय वही शाम
 देखेंगे जलती हुई एक चिता 
जिसमें जल रही होगी..
किसी प्रेमी की प्रेमिका
 किसी साइबेरियन की सा ई बा 
 किसी पाठक के उपन्यास की नायिका 
किसी दुनिया की दुनियादारी 
किसी माली की फुलवारी
 किसी पति की प्यारी
 किसी यार की यारी
 किसी पिता की जिम्मेदारी
और अंत में हम
उठाएंगे केवल चुटकी भर राख

©साइबेरियन
  #Moon 
priyanka chaurasiya

#Moon priyanka chaurasiya #कविता

81 Views

17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

White उल्फ़त (प्रेम)

वफा क्या करें ज़फा क्या करें 
ए उल्फ़त है इसमें खता क्या करें 
तुम्हें उल्फ़त मिलेगी तो खुद ही समझ जाओगे
 अब हम अपने से तुमको जुदा क्या करें

दवा क्या करें दुआ क्या करें
 ए उल्फ़त की जलन है इसमें हवा क्या करें 
तुम उल्फ़त की भाषा समझते नहीं 
अब इसकी शिकायत में खुदा क्या करें

न्याय क्या करें न्यायधीश क्या करें 
ए उल्फ़त है इसमें वकील क्या करें 
ज़ख्म उल्फ़त के पाओगे खुद ही समझ जाओगे
 ज़ख्म गहरा है तो इसमें हकीम क्या करें

हाथ की लकीर क्या करें फुटपाथ का फकीर क्या करें
 ए उल्फत है इसमें अमीर क्या करें
 उल्फत की कीमत तुम जल्द ही समझ जाओगे
 अब इसमें हमारे कलम की जमीर क्या करें

©साइबेरियन
  #Moon
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

- बहुत करीब से जब मैं गुजरी तो मैं थोड़ा रुकी
क्योंकि चेहरा जाना पहचाना था हां फिर याद : आया कि स्नातक की यह सहपाठी है...
सामान्य सहपाठियों की तरह हमने भी थोड़ी सरसरी जानकारियां इकट्ठा की और फिर चलने का इरादा किया लेकिन जैसे ही सुना की 2 साल पीछे चल रही है मन में उत्सुकता हो गई पूछने पर पता चला कि कैंसर से ग्रसित है डिप्रेशन जो आधुनिक समय की एक नई शब्दावली है उससे भी ग्रसित है, लेकिन चेहरे के मुस्कान और हौसले ने हमारे जैसे ना जाने कितने लोगों के चेहरे पर तमाचा जड़ दिया क्योंकि हम कोसते रहते हैं किस्मत को हमने आगे बढ़ना ही नहीं सीखा है हमें लगता है हमारा ही दुख पर्याप्त है दुखी होने के लिए, हो सकता है कि मैं यहां गलत हूं मैं यहां तुलना नहीं कर रही हूं बल्कि खुद सबक ले रही हूं की जिंदगी जीने के लिए एक सकारात्मक सोच और प्रेम प्रकृति का अपनों का दुनिया का दुनियादारी का पर्याप्त होता है एक सामान्य मनुष्य के लिए धन की तुलना में।



श्रृंगार करती हुई लड़की से संघर्ष करती हुई यह लड़की मुझे ज्यादा अच्छी लगी

©Barkha B.H.U
  #agni
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

White क्यूं कर ना करते इन गुलमोहरो से प्रेम साथी इनको धूप ने जितना सताया यह और मुस्कुराते गए इनका रंग और गहराता गया

इन्होंने कभी नहीं चाहा कि इनकी जड़ों को सींचा जाए इन्होंने कभी नहीं चाहा कि इनके फूलों को तोड़कर कोई प्रेमी किसी प्रेमिका के बालों में गूथे

इन्होंने कभी नहीं चाहा की नया-नया प्रेमी जो प्रेम का प्रस्ताव दे रहा हो उसके हाथों में यह सुसज्जित होकर प्रेमिका के हाथों में जाने को लालायित हो

इन्होंने कभी नहीं चाहा कि कोई कवि इन पर कविता और गजल लिखें

इतने पर भी मजाल है साथी कि इनकी कठोरता मिश्रित कोमलता गुलाब की पंखुड़ियों की तरह टूट कर बिखर जाए,


क्यूं कर ना करते तुमसे प्रेम गुलमोहर

 तुम्हें लिख रही हूं मैं अपना प्रेम गुलमोहर

मैं बारिश हूं तुम्हें देती हूं प्रेम का प्रस्ताव,
 
क्योंकि तुम जानते हो क्या होता है प्रेम गुलमोहर.


देख रहे हो साइबेरियन तुम और गुलमोहर एक दूसरे के विलोम हो..

©Barkha B.H.U
  #Moon #gulmohar
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

तुमसे बिछड़ कर यारा मैं किधर जाऊंगी 

तुम ही तो नजर आओगे मैं जिधर जाऊंगी 

मैं तुमसे मोहब्बत करती हूं और बहुत करती हूं, 

लेकिन तुम सामने से पूछोगे तो मैं मुकर जाऊंगी

©Barkha B.H.U
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

पहली बार यहां बसर मुझे अच्छा लगा है

मां शहर आई तो यह शहर अच्छा लगा है

लग कर  उनके सीने से आंखों ने कह दिया सारा हाल,

आंखों का इतना लंबा सबर अच्छा लगा है

©Barkha B.H.U
  #TiTLi
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

मैंने तुम्हारी यादों को खतों में लिख रखा है

एक बार में नहीं कई किस्तों में लिख रखा है 

एक दिन तुम आओगे और बहुत देर हो जाएगी साइबेरियन,

 यह बात भी मैंने उन खतों में लिख रखा है

©Barkha B.H.U
  #kitaab
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile