White हम कह नहीं रहे तो ये बात अलग है, तुम बिन सुने ही समझ जाओ हम उसके इंतेज़ार में हैं। हर घड़ी में तुम ही तो हो, ये दिल मानता नहीं है, तुम आए ना आए, पर उम्मीदें ख़त्म नहीं हैं। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर हम कह नहीं रहे तो ये बात अलग है, तुम बिन सुने ही समझ जाओ हम उसके इंतेज़ार में हैं। हर घड़ी में तुम ही तो हो, ये दिल मानता भी नहीं है, तुम आए ना आए, पर उम्मीदें ख़त्म नहीं हैं।