जब कहना बहुत कुछ था तब शब्द खो गए मेरे मैने बहुत ढूंढा...वो मिला.... सहमा हुआ सा.... मन की ओट से झांक रहा था.... मैने पूछा! "तुम क्यूं छुप गए हो "! उसने कहा, "मै तुम्हारा हूं ! कोई नहीं समझेगा मुझे तुम्हारे सिवाए"। और फिर, मैने उसे गले लगा लिया अब मैं बांट लेती हूं अपने दर्द और खुशियां अपने शब्दों के साथ अक्सर ही कोरे पन्नो पर...✍️ ©Poonam #Mic #शब्द #कोरे_पन्ने #poonam_Singh