Nojoto: Largest Storytelling Platform

#NationalEducationday बेटे और बेटियों के जीवन में,

#NationalEducationday बेटे और बेटियों के जीवन में,
अंतर बस इतना सा होता है।

कर गुजरने को कुछ जीवन में,
अवसर मिलना जरूरी होता है।

बेटियां एक अवसर को तरसती है,
बेटों को मौका बार बार मिलता है।

बेटियां अगर पढ़ने के सपने देखे तो,
उसे रोकने के कई बहाने बनते हैं।

अपनी इच्छा से बेटा न पढ़ने जाए तो,
बलपूर्वक वो विद्यालय भेजा जाता है।

©J. Chandravanshi
  बेटे और बेटियों के जीवन में,
अंतर बस इतना सा होता है।

कर गुजरने को कुछ जीवन में,
अवसर मिलना जरूरी होता है।

बेटियां एक अवसर को तरसती है,
बेटों को मौका बार बार मिलता है।

बेटे और बेटियों के जीवन में, अंतर बस इतना सा होता है। कर गुजरने को कुछ जीवन में, अवसर मिलना जरूरी होता है। बेटियां एक अवसर को तरसती है, बेटों को मौका बार बार मिलता है। #Poetry #Education #poem #kavita #कविता #nojotohindi #NojotoFamily #nojotohindipoetry #NationalEducationDay #POOJAUDESHI #da_divya_tyagi

8,763 Views