Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम और चांद --- यें आसमान पर एक चांद हैं जो सबका ह

तुम और चांद
---
यें आसमान पर एक चांद हैं
जो सबका हैं
मगर तुम सिर्फ मेरी हो।
उस चांद पर तो धब्बे हैं
मेरा भरोसा करो
मैं अपने चांद पर
कोई ग्रहण नहीं लगने दुंगा।

©Hrishi Vishal 007
  #मेरा_चांद