Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहली दफा जब तुम, मुझसे मिलने आए थे जेबों में हाथ भ

पहली दफा जब तुम, मुझसे मिलने आए थे
जेबों में हाथ भरके जज़्बात लाए थे
कल की यादों को हमने कल में ही टांका था
गुजरा हुआ वक्त हमने कल में न मांगा था
कांधे पे बस्ता लिए मुझसे मिलने आए थे
बस्ते में जी भरके तुम ख्वाब लाए थे
ख्वाबों को हाथों से आसमां पे रखा था
रातों को फिर जागके उनको ही ताका था।

©Ans Hul
  #loversday #First #L♥️ve #Love #Relationship #romance #shayaari #Quote