Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज़ादी के कई आयाम होते हैं लेकिन हर पंथ अपने मूल मे

आज़ादी के कई आयाम होते हैं लेकिन हर पंथ अपने मूल में एक किस्म की आज़ादी को दूसरे किस्म की आज़ादी पर प्रश्रय देता है।

वामपंथी चाहते हैं कि भोजन, कपड़े, मकान और शिक्षा सबको बराबर मिले, सभी लोग बराबर मेहनत करें। इस बराबरी को लाने के लिए वे हंटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इस हंटर की आज़ादी को बाकी सभी से ऊपर समझते हैं।

दक्षिणपंथी संपत्ति के अधिकार को बाकी सभी अधिकारों से ऊपर समझते हैं। संपत्ति से जन्म लेता है धर्म और धर्म से उत्पन्न होती है जाति, संप्रदाय और लिंग की असमानता। सो वे वर्ग भेद की आज़ादी चाहते हैं।

उदारवादी लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति की आज़ादी को बाकी सभी आज़ादियों से ऊपर समझते हैं। वे सोचते हैं कि इंसान चाहे ग़रीब हो चाहे अमीर, चाहे नफ़रत की बात करे या चाहे मोहब्बत की, बोलने का अधिकार सभी को है। इसलिए वे किसी की आज़ादी की मांग को, किसी की शाब्दिक हिंसा को बराबर जगह देते हैं। #YQbaba #YQdidi #Liberal #Democratic #Fascist #Communist
आज़ादी के कई आयाम होते हैं लेकिन हर पंथ अपने मूल में एक किस्म की आज़ादी को दूसरे किस्म की आज़ादी पर प्रश्रय देता है।

वामपंथी चाहते हैं कि भोजन, कपड़े, मकान और शिक्षा सबको बराबर मिले, सभी लोग बराबर मेहनत करें। इस बराबरी को लाने के लिए वे हंटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इस हंटर की आज़ादी को बाकी सभी से ऊपर समझते हैं।

दक्षिणपंथी संपत्ति के अधिकार को बाकी सभी अधिकारों से ऊपर समझते हैं। संपत्ति से जन्म लेता है धर्म और धर्म से उत्पन्न होती है जाति, संप्रदाय और लिंग की असमानता। सो वे वर्ग भेद की आज़ादी चाहते हैं।

उदारवादी लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति की आज़ादी को बाकी सभी आज़ादियों से ऊपर समझते हैं। वे सोचते हैं कि इंसान चाहे ग़रीब हो चाहे अमीर, चाहे नफ़रत की बात करे या चाहे मोहब्बत की, बोलने का अधिकार सभी को है। इसलिए वे किसी की आज़ादी की मांग को, किसी की शाब्दिक हिंसा को बराबर जगह देते हैं। #YQbaba #YQdidi #Liberal #Democratic #Fascist #Communist