Nojoto: Largest Storytelling Platform

गेहूं की पकी पीली ये बालियां हवा के मंद मंद चलने स

गेहूं की पकी पीली ये बालियां
हवा के मंद मंद चलने से 
इनकी ये किलकारियां
मनमोहक है मनभावन है
जी करता है
इस पेड़ की छाव में
मंद पवन की बाहों में
अपनी महीनों की मेहनत 
को यूं ही देखता रहूं
मैं देखता रहूं
मन में भाव अपूर्व है
मानो ये मेरी ही रूह है
कहना तो चाहता हूं बहुत कुछ
पर शब्द नहीं
मैं क्या कहूं
इससे अच्छा तो मैं मौन रहूं..
मैं मौन रहूं 
मैं मौन रहूं
                                 लेखक_ अनूप पंडित

©Anup pandit #story #story
गेहूं की पकी पीली ये बालियां
हवा के मंद मंद चलने से 
इनकी ये किलकारियां
मनमोहक है मनभावन है
जी करता है
इस पेड़ की छाव में
मंद पवन की बाहों में
अपनी महीनों की मेहनत 
को यूं ही देखता रहूं
मैं देखता रहूं
मन में भाव अपूर्व है
मानो ये मेरी ही रूह है
कहना तो चाहता हूं बहुत कुछ
पर शब्द नहीं
मैं क्या कहूं
इससे अच्छा तो मैं मौन रहूं..
मैं मौन रहूं 
मैं मौन रहूं
                                 लेखक_ अनूप पंडित

©Anup pandit #story #story