नदी तालाब खेत पगडंडी, सारा सीवान दौड़ आये हैं !! रोजी रोटी शहर ले आयी है, रिश्ता मिट्टी से जोड़ आये हैं !! आम का पेड़ एक लगाया था, गाँव में पेड़ छोड़ आये हैं !! माँ बताती है,फोन करके अब, बेटा खूब उन पे बौर आये हैं !! ✍️✍️ रवि श्रीवास्तव (गाँव माचा,जिला बस्ती) ©Ravi Srivastava #MoonHiding