अपनी कहानी से मेरा किरदार अलग रखना तुम अपने नाम से मेरा नाम अलग रखना मैं वो आग हूं जो जला देगी तुम्हारा घर इसलिए मुझसे तुम अपने दर-ओ-दीवार अलग रखना कोई जान ना पाए सच्चाई हमारी मोहब्बत की तुम दुनिया से मेरी गजलों की किताब अलग रखना मैं वो कल हूं जो कभी लौटकर नही आने वाला इसलिए मुझसे तुम अपना आज अलग रखना अब कोई और बन चुका है हकीकत तुम्हारी उस हकीकत से तुम आयुष का राज अलग रखना रखना अलग मेरे लिए अपने सारे एहसास सारे जज़्बात तुम अपनी पति का प्यार अलग और मेरे प्यार अलग रखना अपनी कहानी से मेरा किरदार अलग रखना तुम अपने नाम से मेरा नाम अलग रखना #आयुष_राज ©Ayush Raj #Anger