Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनी कहानी से मेरा किरदार अलग रखना तुम अपने नाम से

अपनी कहानी से मेरा किरदार अलग रखना
तुम अपने नाम से मेरा नाम अलग रखना

मैं वो आग हूं जो जला देगी तुम्हारा घर
इसलिए मुझसे तुम अपने दर-ओ-दीवार अलग रखना

कोई जान ना पाए सच्चाई हमारी मोहब्बत की
तुम दुनिया से मेरी गजलों की किताब अलग रखना
मैं वो कल हूं जो कभी लौटकर नही आने वाला
इसलिए मुझसे तुम अपना आज अलग रखना

अब कोई और बन चुका है हकीकत तुम्हारी
उस हकीकत से तुम आयुष का राज अलग रखना

रखना अलग मेरे लिए अपने सारे एहसास सारे जज़्बात
तुम अपनी पति का प्यार अलग और मेरे प्यार अलग रखना

अपनी कहानी से मेरा किरदार अलग रखना
तुम अपने नाम से मेरा नाम अलग रखना
#आयुष_राज

©Ayush Raj #Anger
अपनी कहानी से मेरा किरदार अलग रखना
तुम अपने नाम से मेरा नाम अलग रखना

मैं वो आग हूं जो जला देगी तुम्हारा घर
इसलिए मुझसे तुम अपने दर-ओ-दीवार अलग रखना

कोई जान ना पाए सच्चाई हमारी मोहब्बत की
तुम दुनिया से मेरी गजलों की किताब अलग रखना
मैं वो कल हूं जो कभी लौटकर नही आने वाला
इसलिए मुझसे तुम अपना आज अलग रखना

अब कोई और बन चुका है हकीकत तुम्हारी
उस हकीकत से तुम आयुष का राज अलग रखना

रखना अलग मेरे लिए अपने सारे एहसास सारे जज़्बात
तुम अपनी पति का प्यार अलग और मेरे प्यार अलग रखना

अपनी कहानी से मेरा किरदार अलग रखना
तुम अपने नाम से मेरा नाम अलग रखना
#आयुष_राज

©Ayush Raj #Anger
nojotouser8534353309

Ayush Raj

New Creator