Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐसे छूटो ना जी, हमसे रूठो ना जी, मुरलीवाले हम तो ख

ऐसे छूटो ना जी, हमसे रूठो ना जी, मुरलीवाले
हम तो खुद ही हैं तेरे हवाले..!

तेरी दम पे ही जिन्दा खड़े हैं
तेरे चरणों में कबसे पड़े हैं
ऐसे जाओ ना दामन छुड़ा के
अपना चंदा सा मुखड़ा छुपा के
जी ना पाएंगे हम, याद आयेंगे हम, मुरलीवाले..
हम तो खुद ही हैं तेरे हवाले..!

तुमको देखें तो होता सबेरा
तुमको देखें तो चंदा सुनहरा
जिस गली से गुजरते हो प्यारे
बस वही तो ठिकाने हमारे 
नैनो की शान तुम, दिल के अरमान तुम, मुरलीवाले
हम तो खुद ही हैं तेरे हवाले..!

हमसे नजरें चुरा के ना जाओ
प्राण संकट में करके ना जाओ
सोच कर ही तो स्वासें ना आयें
अपनी पीड़ा तुम्हें क्या सुनाएँ
मर ना जायें कहीं,थोड़ा ठहरो यहीं मुरलीवाले..
हम तो खुद ही हैं तेरे हवाले..!

©ए-कलम
  #मुरलीवाले