Nojoto: Largest Storytelling Platform

कारगिल विजय दिवस पर विशेष गीत 26/07/23 इतिहास के

कारगिल विजय दिवस पर विशेष
गीत
26/07/23


इतिहास के झरोंखों में झांक लीजिए,
कुर्बानियां शहीदों की याद  कीजिए।

वतन के वास्ते जिन्होंने, अपने प्राण दे दिए,
मात्रभूमि पर लुटा सभी, वो अरमान दे दिए,
नाम उन शहीदों के, कभी तो याद लीजिए।

वक्त _वक्त पर हमने लड़ी है, कई लड़ाईयां,
 सन 47 ,62, 65, और 71 की लड़ाईयां,
दुश्मन पर भारी पडे,शोर्य को याद कीजिए।

सामना हुआ फिर,  हमारा कारगिल में
शैतानों को हमने मारा, टाइगर हिल में,
जांबाज शहीद 527 ,  हुए याद कीजिए।

कैप्टन बत्रा, देखो , शेर सा लड़ता रहा,
छोड़ा नहीं कब्जा, संग साथियों अड़ता रहा,
सियाचिन के उस शेरशाह, को याद कीजिए।

योगेन्द्र यादव ने खाई , दुश्मन की 15 गोलियां,
 टाइगर हिल अपना दुश्मन से वापिस ले लिया,
परमवीर चक्र धारक को, कभी जान लीजिए।


इतिहास के झरोंखों में झांक लीजिए,
कुर्बानियां शहीदों की याद  कीजिए।

(स्वरचित मौलिक रचना)
R K YADAV
Principal
H M PUBLIC SCHOOL BIJNOR
9997024046

©R K YADAV
  कारगिल विजय दिवस
ravendrayadav4720

R K YADAV

New Creator

कारगिल विजय दिवस #कविता

267 Views