Nojoto: Largest Storytelling Platform
ravendrayadav4720
  • 22Stories
  • 24Followers
  • 272Love
    2.8KViews

R K YADAV

principal in CBSE school BIJNOR UP

  • Popular
  • Latest
  • Video
39aa9e6ff80879ab515121cf086a3399

R K YADAV



गीत,, ये मेरा भारत है

अब नए सवेरे वाला मेरा भारत है,
जग में बड़ा निराला मेरा भारत है।

है विश्व गुरु जब से,बनी ये सृष्टि है,
 महाशक्ति की भी हम पर दृष्टि है,
शून्य  बताने वाला  मेरा भारत है।

फहरी पताका इसकी नभ,थल में,
नाप चुका गहराई ये सागर जल में,
चांद  छू आने वाला मेरा भारत है।

वतन की खातिर शूली चढ़ने वाला,
बेड़ी गुलामी की तोड़  लड़ने वाला,
चंद्रशेखर,भगत वाला मेरा भारत है।

गीता ज्ञान सभी को ये देने वाला,
वेद, पुराण महान ज्ञान लेने वाला,
सर्व धर्म सम्मान वाला मेरा भारत है।

(स्वरचित मौलिक रचना)
R K YADAV
BIJNOR
9997024046

©R K YADAV
  ये मेरा भारत है

ये मेरा भारत है #कविता

39aa9e6ff80879ab515121cf086a3399

R K YADAV

क्यों खाबों में आकर यूं सताने लगे हो,
धड़कने दिल की क्यों  बढ़ाने लगे हो।।
*कभी रू ब रू तुम हो कर के तो देखो,
आंखो में गहरी उतर कर के तो देखो,
तपन सांसों की क्यों  बढ़ाने लगे हो।।
*अरमान जगाओं ना कोई मेरे मन में,
कहीं प्राण रहे ही ना कोई मेरे तन में,
अगन मिलन की क्यों  बढ़ाने लगे हो।।
*हकीकत को मेरी  हकीकत है होना,
तेरे संग है उठना, है तेरे संग ही सोना,
बिस्तर खाली से क्यों  उठाने लगे हो।।

©R K YADAV
  ख़ाबो में मेरे

ख़ाबो में मेरे #शायरी

39aa9e6ff80879ab515121cf086a3399

R K YADAV

*दिल की बातें दिल ही जाने,
मिल बैठे कब दो अनजाने।
*आंख मिली और दिल मचला,
बन बैठे कब नए अफसाने।।
*सांसें पल भर में हुईं पराई,
 रब की मर्जी रब ही जाने।।
*शरीफों की महफिल वाले हम,
कहे जाने लगे अब  दीवाने।।

©R K YADAV
  दिल की बातें दिल ही जाने।

दिल की बातें दिल ही जाने। #शायरी

39aa9e6ff80879ab515121cf086a3399

R K YADAV

हमारा हाल जाने बिना ही किनारा कर बैठे,
सनम दिल तोड़ने का बस इशारा कर बैठे,
दिल सोचता ही रहा के है थोड़े से खफा वो,
 नाम किसी और के मगर वो नजारा कर बैठे।

©R K YADAV
39aa9e6ff80879ab515121cf086a3399

R K YADAV

मान जाओ खुदा रज़ा भर दो,
मुझ पर भी इश्के हवा कर दो।

तू  है मेरी सदा मै जां  दे दूं,
पास आओ जरा वफा भर दो।

मीत मेरे जरा पिला लब से ,
जाम खाली ये इक दफा कर दो।

खुछ बातें अभी यहीं  होंगी,
तुम कोई ईशारा कर दो।

©R K YADAV
  मान जाओ

मान जाओ #शायरी

39aa9e6ff80879ab515121cf086a3399

R K YADAV

बरसात

खुल कर बरस रहा है, तू बहुत खूब बरस रहा है,
जंगल जंगल बरस रहा है, शहर शहर बरस रहा है,

तोड़ा है तेरा दिल किसी ने , कहीं ऐसा तो नहीं,
तू हंस कर बरस रहा है, कि रो कर बरस रहा है।

टपकने लगा है ज़र्रा ज़र्रा, अब मेरे मकान का,
रहम भी कर ए खुदा, क्यूं इस कदर बरस रहा है।

©R K YADAV
  Barsaat
39aa9e6ff80879ab515121cf086a3399

R K YADAV

जब तलक के शाम न ढलने लगे,
तुम मुझे छोड़कर यूं जाना नहीं।

जब तलक के पियास न बुझले मेरी,
तुम लवों को लवों से यूं हटाना नहीं।

नाप न लूं जब तक मै ये गहराइयां,
तुम आंखों पर पलके गिराना नहीं।

©R K YADAV
  जब तलक

जब तलक #शायरी

39aa9e6ff80879ab515121cf086a3399

R K YADAV

।  शिक्षक की पीड़ा ।
*मेरा गुनाह इतना है  मैंने समझाने की बात की,
हर एक बच्चे को सही राह दिखाने की बात की।
*मैने चाहा कि  मेरा बच्चा छुए फलक के सितारे,
मैंने तो चांद के लिए चंद्रयान बनाने की बात की।
*हर बच्चे के सपनों के साथ अपने सपने जोड़े मैने,
मैंने मिट्टी को सहला सुराही बनाने की बात की।
*गर मैंने डाटा,फटकारा तो प्यार भी जताया होगा,
कोयले को तपा ज्ञान में कुंदन बनाने की बात की।
*मैंने तो मांगी थी सभी कॉपी और किताबे बैग भर,
 मैंने कब भला स्कूल मोबाइल मंगाने की बात की।
*मुझे खुशी मिलती गर बच्चा ऑफिसर बन लौटता,
कहां मैंने गुरु दक्षणा में हथकड़ी पहनाने की बात की।

©R K YADAV
  शिक्षक की पीड़ा

शिक्षक की पीड़ा #कविता

39aa9e6ff80879ab515121cf086a3399

R K YADAV

मेरे जज़्बात जानो तुम

मेरे जज़्बात जानो तुम

39aa9e6ff80879ab515121cf086a3399

R K YADAV

मेरे दर्द की दवा नहीं  है दवाखाने में,
उठा लो मुझको छोड़ दो मयखाने में।
उसके नाम का जाम बना दो बोतल से,
कोई नाम उसका बोलो तड़पते कानों में।

©R K YADAV
  #TereHaathMein
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile