गंगा में विलीन “मेरा गांव” वह ठिकाना जो मेरा अस्तित्व था, मेरा जड़ था और मेरे जिंदगी का गुरूर था जहां जाने के लिए किसी से , इजाजत की जरूरत न थी ! वहां अपना पराया कुछ नहीं था पूरा गांव अपना परिवार था और आज मेरा आधा गांव गंगा में विलीन हैं वह घर – वह द्वार वह मंदिर – वह पाठशाला वह बाजार – वह चौराहा सबको गंगा ने अपने में समेट लिया आखिर मां का ये रौद्र रुप क्यू ? जिसके दर्शन मात्र से जीवन के पाप – ताप , सारे अभिशाप मिट जाते है ! जिसमे एक बार डुबकी लगा लेने से 84 लाख योनियों से छुटकारा मिल जाता है ! आज वो मां गांव – गांव को अपने में समेट ली ! सबके गांव को इतिहास बना दी सबको बेसहारा बना दी लोगो के मन में जीवन भर के लिए अपने निर्मल जल को कलंकित घोषित कर दी ! ©बद्रीनाथ✍️ #जवैनिया #jawainiya