मैं आँधी हूँ एक बदलाव की उस आने वाले कल की और इस ठहरे हुए आज की एक जुनून कुछ ऐसा कर जाने की इस समाज को सच का आईना दिखाने की हर सही को ये बताने की कि गलत तुम नहीं बस जरूरत है गलत लोगों को सबक सिखाने की मैं आँधी हूँ एक बदलाव की उस आने वाले कल की और इस ठहरे हुए आज की मैं गुमशुम से लोगों की बुलंद सी आवाज हूँ शांत समंदर से मन की तूफानी अल्फाज हूँ आगाज कुछ नया कर जाने की चार लोगों को ये समझाने की जरूरत नहीं हर बात पे जजमेंटल हो जाने की मैं आँधी हूँ एक बदलाव की उस आने वाले कल की और इस ठहरे हुए आज की गर्मी की धूप में पीपल की छाँव हूँ लम्बे सफर की छोटी पड़ाव हूँ उम्मीद...मंजिल तक बेखौफ जाने की हर ख्वाहिशों को मुकम्मल कर पाने की मैं आँधी हूँ एक बदलाव की उस आने वाले कल की और इस ठहरे हुए आज की #आँधी एक बदलाव की