Nojoto: Largest Storytelling Platform
shinningshristi4270
  • 14Stories
  • 62Followers
  • 119Love
    1.2KViews

shinning shristi

Shristi Singh Rajput✨ ✍️

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
64d9f0e36b0e4eaf9cba8f634d9a7d2e

shinning shristi

White साल बदलता गया, तारीखें बदली 
कभी युद्ध हुआ, कभी मोमबत्तियां पिघली
इन सबके बीच कुछ नहीं बदला तो
औरतों के अंदर का डर...

डर, अपने चरित्र को बचाने की
समाज में बराबर का ओहदा पाने की
खुदको सफल और संपन्न बनाने की

डर, इस बात की, कहीं कोई बात न हो जाए
घर – दफ्तर के बीच कहीं ज्यादा रात न हो जाए
एक गलत कदम और सब कुछ बर्बाद न हो जाए

डर कायम रहा...
लेकिन वो नारी है, इतनी जल्दी कहां हारी है
औरतें इतने पर रुकीं नहीं, वक्त के आगे झुकी नहीं
चलती गई, अपने सपने बुनती गई

साल बदलता गया, तारीखें बदली 
कभी युद्ध हुआ, कभी मोमबत्तियां पिघली
इन सबके बीच कुछ नहीं बदला तो
औरतों के अंदर का डर...

©shinning shristi
  औरतों के अंदर का डर #sad_poetry #poem #Women #womenlife #Trending #Kolkata #India #socialissues  हिंदी कविता  कविताएं कविता कोश

औरतों के अंदर का डर #sad_poetry #poem #Women #womenlife #Trending #Kolkata #India #socialissues हिंदी कविता कविताएं कविता कोश

64d9f0e36b0e4eaf9cba8f634d9a7d2e

shinning shristi

मैं रात का चमकता चांद हूं,
तुम सुबह की सुनहरी किरण।
न जाने कब और कैसे हुआ,
हमारा यह अनोखा मिलन ।

मैं आसमान में बादल का गर्जन,
तुम धरती पर पड़ती बारिश की बूंद।
मैं तेज़ आग की ज्वाला हूं,
तुम ठंडे पानी का शीतल कण।

मैं रात का चमकता चांद हूं,
तुम सुबह की सुनहरी किरण।
न जाने कब और कैसे हुआ,
हमारा यह अनोखा मिलन।

©shinning shristi
  #Moon #Sun #poem #thoughtoftheday #shayari #ghazal #mywritingmywords #shristisinghrajput
64d9f0e36b0e4eaf9cba8f634d9a7d2e

shinning shristi

वक़्त के गुजरने से अगर 
यादें खत्म हो जाती है,
 तो वक़्त का गुजरना
अच्छा है....

©shinning shristi #Light #TimeChanges #Shayari #wakt #Nojoto #thought #thoughtoftheday
64d9f0e36b0e4eaf9cba8f634d9a7d2e

shinning shristi

Alone  बंद कमरे में 
नाराज़गी से अच्छा है....
 खुली हवाओं में सांस ले लो
 न वक्त का पता चलेगा 
न जज़्बात बाहर आएंगे

©shinning shristi #hindi_shayari #Loneliness #alone #jazbaat #selfcare
64d9f0e36b0e4eaf9cba8f634d9a7d2e

shinning shristi

ऐ वक्त ठहर भी जा,
कुछ पल  सुकून के जी तो लूँ..
मन है प्यासा, कंठ सूखे,
नफरत के घूँट कुछ पी तो लूँ..
ऐ वक्त ठहर भी जा,
कुछ पल सुकून के जी तो लूँ #Time #randomthoughts #Emotions #mywritings #sukoon
64d9f0e36b0e4eaf9cba8f634d9a7d2e

shinning shristi

"रिश्तों का चक्रव्यूह "

दुनिया के इस मोह भँवर में....
दुनिया के इस मोह भँवर में सुखी वही कहलाता है
रिश्तों के इस मायाजाल से खुद को दूर जो पाता है

इस चक्रव्यूह की रचना में....
इस चक्रव्यूह की रचना में उलझ कर ही रह जाता है
जीवन के हर मोड़ पे खुद को तनहा अकेला पाता है

भावुक्ता की आँधी में....
भावुक्ता की आँधी में कुछ झिंझोड़ सा जाता है
लालसा के दलदल में रिश्तों का दामन छुट जाता है
बाहर के इस शोर से,अन्दर कुछ टूट सा जाता है
इस चक्रव्यूह में फँसकर मन कुछ व्याकुल सा हो जाता है

अपने और पराये में फर्क समझ नहीं आता है
रिश्तों के पैरामीटर पर दौलत बाजी़ मार जाता है
अपना ही अपना आखिर क्यूँ कहलाता है
जब इस मोह भँवर में रिश्ता धुधँला सा पड़ जाता है

बाहर की इस भीड़ में कोई अपना नजर नहीं आता है
फिर भी इस चक्रव्यूह में फँसकर ही रह जाता है
अभिमन्यु की भाँति....
अभिमन्यु की भाँति जोड़ बडा़ लगाता है
पर इस चक्रव्यूह में खुद को अकेला ही पाता है

शब्दो का समंदर,जब तूफान बन आता है
अंतर्मन में भारी सन्नाटा छा जाता है
रिश्तों की मर्यादा में ....
रिश्तों की मर्यादा में खुद को बंधा ही पाता है
फिर भी इन रिश्तों का दामन छुट सा जाता है...
फिर भी इन रिश्तों का दामन छुट सा जाता है...
                    
 - सृष्टि सिंह राजपूत #life#thoughts#poetry #fakepeople
64d9f0e36b0e4eaf9cba8f634d9a7d2e

shinning shristi

आज फिर प्रकृति ने एक अजीब खेल है खेला,
बंद पड़ी है वो सड़के जिन पर था लोगों का मेला।

जिन लोगों ने जीवो को पिंजरबद्ध कर डाला,
उन्हीं के रोजगारों पे प्रकृति ने लगाया ताला।

इस गंभीर महामारी से विश्व हुआ लाचार है,
चिकित्सक संग वर्दी वाले कर रहे इसका संहार हैं।

धर्म और जाति से परे यह विश्व घातक महामारी है,
इसे हराने की हर जन की जिम्मेदारी है।

सत्ता के अधिकारी सोचें, कैसे इसे भगाएं,
देश से करें अनुरोध सोशल डिस्टेंस बढ़ाएं।

बाहर की स्वच्छ हवाओं में पंछी शोर मचाए,
पर आप घर बैठे, खुद को सुरक्षित पाए।

माना कि थोड़ा मुश्किल है,  कई महीनों की यह बात है,
पर जब पूरा देश संग हो , डरने की क्या बात है।

सब जन भागीदारी से विश्व को बचाएंगे,
कठिन परिस्थिति से जीत, कोरोना को हराएंगे।

-  सृष्टि सिंह राजपूत घर में रहें 🙏 सुरक्षित रहें 🙏

घर में रहें 🙏 सुरक्षित रहें 🙏

64d9f0e36b0e4eaf9cba8f634d9a7d2e

shinning shristi

#stay home #stay safe... #fight against covid19

#Stay home #Stay safe... #Fight against covid19

64d9f0e36b0e4eaf9cba8f634d9a7d2e

shinning shristi

कोरे पन्नों सी लिखी कहानीयाँ एक दास्तां बन गयी(2)
मेरी अधूरी सी कहानी अधूरी ही रह गई....

कुछ अनसुनी कुछ अनकही,कितनी बातें कहनी थी उनसे(2),
पर उन सारी बातों की लहरें,मेरे मन में ही रह गई,
मेरी अधूरी सी कहानी अधूरी ही रह गई....

हर दर्द भरे मंजर को गुमशुम सी सह गयी,
बाहर के शोर पे मेरी खामोशियाँ भाड़ी पड़ गई,
होंठों पर मुस्कुराहट की कोशिश,पर आँखों में नमी,
मन बैचेन सा था, थी अपनो की कमी।

उनके लौंट आने के इंतजार में(2) कई घड़ियाँ बीत गई,
मेरी अधूरी सी कहानी अधूरी ही रह गई....

हर  जिद्द मेरी पूरी हो जाया करती थीं(2),
नाराजगी जता कर भी इतना प्यार पाया करती थीं,
पल दो पल में इतनी गहरी दूरी हो गई,
उनके यादों के सहारे जीना मेरी मजबूरी हो गई,
मेरी अधूरी सी कहानी अधूरी ही रह गई....

कोरे पन्नों सी लिखी कहानीयाँ एक दास्तां बन गयी,
मेरी अधूरी सी कहानी अधूरी ही रह गई।

                  - सृष्टि सिंह राजपूत #poetry #pain killer #kuchh adhuri kahaniya....#daughter's love..miss u #humesa

#Poetry #Pain killer #Kuchh adhuri kahaniya....#daughter's love..miss u #Humesa

64d9f0e36b0e4eaf9cba8f634d9a7d2e

shinning shristi

" माँ "

माँ के प्यार से अपनी ज़िन्दगी गुलजार हैं
माँ नही तो सब कुछ बेकार हैं
माँ में ही समाया सारा संसार हैं
भगवान से मिला खुबसूरत उपहार हैं
माँ एक एहसास है जो सबसे खास हैं

बच्चों को चलना सिखाती है माँ
गिरने पर संभाला करती हैं माँ
अपनो की खुशी में मुस्कुराएँ वो माँ
बच्चों की खुशी में खुश हो जाए वो माँ

हमारे दुख से जिसकी आँखे भर आऐ वो माँ
गलतियों को माफ कर सच्च बोलना सिखाए वो माँ
बच्चों के लिए हर किसी से लड़ जाए वो माँ

माँ एक एहसास है जो हर किसी के पास हैं
जिसमें हर सुख समाया हो 
जिसके आगे खुदा ने भी सर झुकाया हो
सबसे अलग है माँ सबसे निराली है माँ 
           हर बच्चे की राजदुलारी है  माँ     

- सृष्टि सिंह राजपूत # माँ 💕

# माँ 💕

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile