Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं उसके साथ हूॅं, उसके दिल के पास हूॅं लेकिन अब

मैं उसके साथ हूॅं, उसके दिल के पास हूॅं 
लेकिन अब उसे ये महसूस ही नहीं होता अगर,तो मैं क्या करूॅं??

जो आस पास देखती हूॅं, जो महसूस करती हूॅं,वो सब लिख देती हूॅं 
सिर्फ़ मोहब्बत ही मोहब्बत लिखना नहीं आता मुझे, तो मैं क्या करूॅं??

कितनी बातें करनी थी उस से,कितने सवाल थे उसके लिए 
लेकिन अब वो मेरी कोई बात सुनता ही नहीं,तो मैं क्या करूॅं??

दिल का हाल, ख़याल, वो बातें जो कह नहीं सकती उसके सिवा किसी से 
वो लिख कर दिल का बोझ हल्का भी न करूॅं अगर,तो मैं क्या करूॅं??

मेरी हर बात पर नाराज़ हो जाता है,मेरी ख़ामोशी पर ख़ामोश हो जाता है 
इक बार आ कर बस वो इतना बता दे मुझे कि मैं क्या करूॅं??

न मुझे समझता है न मुझे समझना चाहता है 
अब ख़ुद मुझे भी समझ नहीं आता कि मैं क्या करूॅं??

उसके दिल में मेरे लिए अब ग़लत-फ़हमियों के सिवा कुछ नहीं बचा 
अब ग़लत-फ़हमियो से भरे उस के दिल में रह कर मैं क्या करूॅं??

मैं उसके साथ हूॅं,उसके दिल के पास हूॅं 
लेकिन उसे महसूस ही नहीं होता अगर,तो मैं क्या करूॅं??

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal  #basyunhi 
#maikyakaru??
#nojotohindi 
#Quotes 
#16May