Nojoto: Largest Storytelling Platform

" हर ज़िंदगी हो गुलज़ार " ज़िंदगी की इस बगिया मे

" हर ज़िंदगी हो गुलज़ार "


ज़िंदगी की इस बगिया में,
पल्लवित खुशियों के फूल है 
तो गम के कांटों का साथ भी,
खुशी और गम के इस तालमेल से
बनती है ज़िंदगी गुलज़ार भी।

दृढ़ निश्चय की सख़्त जमीं पर,
हौंसलों के विशाल आसमां तले,
आस रूपी सूर्य की प्रखर किरणों से,
प्रयासों के नीर को सींच कर,
कर संकल्प के बीज को रोपित,
उम्मीदों के दामन को ले थाम,
इस बंजर धरा को तू कर दे गुलज़ार।

ज़िंदगी की धूप और छांव संग,
आस और प्रयास का ये सुमेल,
सफलता की शीतल बयार में,
सुकून के पलों को कर अंकुरित,
खुशियों के फूलों-सी मुस्कान संग,  
बना देगा हर ज़िंदगी को गुलज़ार।

©Sonal Panwar
  हर ज़िंदगी हो गुलज़ार #गुलजार #हिंदी #हिंदी_कविता #Hindi #hindi_poetry #Poet #पोएट्री #nojota #नोजोटो