Find the Best Poet Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutpoetry on life and love, poetry in hindi on love, at the touch of love everyone becomes a poet, sad love poetry in urdu, hindi poetry on love,
laxman dawani
1222 1222 122 हमारे चश्म जो पुरनम हुये है जुदाई में तेरी हमदम हुये है मिले है दर्द जो भी मोहब्बत के यहाँ पर कब किसी के कम हुये है जिसे चाहा उसी ने ठोकरें दी जहाँ के जुल्म भी हरदम हुये है सहे है ज़ख्म हँसकर दिल पे मैंने सितमगर के सितम क्या कम हुये है मिला कब साथ हमको रौशनी का जला के खुद को हम पूनम हुये है अज़ल जब ज़िन्दगी का आ गया ये तभी दिलबर के घर मातम हुये है ( लक्ष्मण दावानी ✍ ) 20/1/2017 ©laxman dawani #hangout #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
laxman dawani
122 122 122 122 न ढूंढो मुझे अपने परछाइयों में बसा हूँ तेरे दिल कि गहराइयों में गुजरती रही साय ज़ुल्फो में मेरी तेरे हुस्न की यार रानाइयों में अहद इश्क का कर गया गर्क उल्फत सितम सहते है हम ये तन्हाइयों में जलाया मुझे मेरे अपनों ने ही था कहाँ दम चिरागों की रोशनाइयों में सबा कह रही दास्ताँ दर्द की अब रही गूँजती आहें शहनाइयों में छुपा बैठे है सीने में दर्दे उल्फत कभी सुन ले आकर ये चौपाइयों में ( लक्ष्मण दावानी ✍ ) 19/1/2017 अहद - प्रतिज्ञा सबा - ठंडी हवा ©laxman dawani #paper #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
Saurabh Keshari
green-leaves अपने 🌹प्यारे से दिल💕 में आशियाना बनाने दे मुझे अपनी जुल्फों के साए💝 में सो जाने दे साँसों की खुशबू मेरी साँसों में समाने दे तेरे💕 दिल को मेरे दिल♥️ के राज बताने दे। 😋💞💞🌹🌹 ©Saurabh Keshari #GreenLeaves #Love #Attitude #Quote #Shaayari #Poet #poems #Poetry लव शायरी शायरी दर्द शायरी लव शायरी लव रोमांटिक शायरी हिंदी में
Yash Agarwal
White "Toot Ke Bhi Khud Ko Sambhala" तेरी यादों का मौसम फिर छाने लगा, आँखों में बेचैनी यूँ आने लगा। दिल के आईने में तेरा अक्स है, पर अब मैं नहीं हूँ जो पहले था। टूट कर भी खुद को संभाला, अंधेरों से रोशनी को निकाला। अब तेरे बिना भी जीना है, खुद को खुद से ही सींचना है। अब न तेरा ग़म, अब न वो दर्द, मैं चल पड़ा हूँ नई राहों पर। जो बीत गया, बस बीत गया, ज़िंदगी ने नया पन्ना लिखा। आँखों में सपने नए जगमगाए, बीते लम्हों को मैं भूल आया। तेरी हँसी का जादू जो था, अब उसकी कड़वाहट भी खो गया। अब कोई शिकवा बाकी नहीं, अब कोई आंसू भारी नहीं। जो आया, वो सीखने के लिए था, अब मैं खुद की मंज़िल हूँ अपना खुदा। तो चलूँगा मैं बेफिक्र हवा में, न देखूँगा मैं तेरी दिशा में। अब मैं हूँ, मेरी राहें हैं, दिल में नई उम्मीदें, नई चाहें हैं। ©Yash Agarwal Toot Ke Bhi Khud Ko Sambhala #songwriter #Poet #LO√€
Toot Ke Bhi Khud Ko Sambhala #songwriter #Poet LO√€
read morelaxman dawani
1222 1222 1222 2 नई दुल्हन सि हमको वो सजी लगती है गुलाबों की महकती पाँखुड़ी लगती है करो ना प्यार से इन्कार अब तुम भी बिना तेरे ये हर ख़ुशी बुरी लगती है गुजर सकती नहीं ये जिन्द बिन तेरे मुझे ये ज़िन्दगी अपनी थमी लगती है टिकी है नज़रें हमपे अब जमाने की जहाँ देखो वहीँ नज़रे घिरी लगती है सभी करते बातें यहाँ मुहब्बत की जुबाँ से उनके ये बातें बनी लगती है न कर वादे वफ़ा की बातें अब हमसे ये बातें अब हमें मीठी छुरी लगती है करूँ जो कोशिशें समझाने की उनको मिरी हर बात उन्हें क्यों बुरी लगती है ( लक्ष्मण दावानी ✍ ) 18/1/2017 ©laxman dawani #Morningvibes #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
#Morningvibes Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge
read morelaxman dawani
1222 1222 1222 1222 चमन वीरान है दिल का , मिरे तुम आके महकाना तरसती है निगाहें दीद को तुम आके दे जाना लगी है यूँ नज़र मेरी मुहब्बत पर ज़माने की मुझे कहते है दुनियाँ मैं में हूँ खुद से ही बैगाना तिरी चाहत में फिरता हूँ जहाँ की ठोकरें खाकर कहाँ तक ठोकरें हम खायें अब आकर ये समझाना गुजारूँ कैसे मैं ये ज़िन्दगी बिन तेरे तन्हा अब तरीका जीने का हमको कभी आकर ये बतलाना बहा कर आँसु तुमने भी कही थी बात ये हमको जमाना चाहे ठुकराये मगर तुम ना यूँ ठुकराना तड़फती रूह को तुम और तड़फाओ न जाने जां तिरे कदमो में ही है आज भी तेरा ये परवाना ( लक्ष्मण दावानी ✍ ) 18/1/2017 ©laxman dawani #Lights #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
विशाल शायरी
White Ek arsa gujara hai hmne ek kamre me aap akelepan ka matalab na batayeiye Aap jo kahte hai hm bhi jante hai ishq ko To suniye hme pagalpan ki had na batayeiye ©Vishal #GoodNight #ishq #Pagal #Mohbbat #Vishal #Poet #Shayari #Hindi शायरी शायरी दर्द शेरो शायरी शायरी हिंदी में
laxman dawani
2122 2122 212 फूल था दिल का खिला पहली दफा जब हुआ था सामना पहली दफा छाई रहती थी यूँ दिल में बैचेनी वो सुकूँ दिल का लगा पहली दफा कर गई घायल अदा उनकी मुझे तीर नज़रों का चला पहली दफा नज़रे नज़रो से मिली थी उनके जब उनमे खुदा था दिखा पहली दफा झील सी आँखों में तूफाँ था छुपा उन निगाहों में डुबा पहली दफा इस कदर सुरूर था मुझपे चढ़ा छा गया था वो नशा पहली दफा कितने अरमां दिल के बाकी है अभी जग उठा है हौसला पहली दफा अँधेरे छाये थे जीवन में मेरे दीप ख़ुशी का जला पहली दफा ( लक्ष्मण दावानी ✍ ) 18/1/2017 ©laxman dawani #flowers #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
Sachin Thakur
White तेरे जाने के बाद बहुत भुलक्कड़ हो गया हूँ, भूल जाता हूँ अक्सर हाथ में घडी पहनना, बालों में कंघी करना , कभी सुबह का नाश्ता तो कभी गाड़ी की चाबी नही भूल पाता हूँ तो तेरा दिया पर्स जिसमें रखी तेरी तस्वीर, अक्सर तेरे मेरे पास होने का अहसास दिलाती है, नही भूल पाता हूँ गली में खेलते बच्चों को टफियाँ देना जो अक्सर तुम उनको दिया करती थी, ~सचिn~ ' ' ' ©Sachin Thakur #love_shayari #Poet #SAD #poatry #alone
#love_shayari #Poet #SAD #poatry #alone
read morelaxman dawani
1222 1222 122 जहाँ का हर सितम हंस के सहा है रहो तुम खुश यही मेरी दुआ है भरोसा कर न गैरो पे यहाँ तुम दिलो को दर्द गैरो से मिला है बसी है दिल में अब मूरत तुम्हारी मेरे दिल में तेरा ही बुतकदा है दिखाई दे रहे जो दाग मुझमें मुहब्बत का मिला हमको सिला है शफक तो आज भी दीदार का है बना कर फासला तुमने रखा है तड़फता ही रहूँ चाहत में उसकी खजालत में यही मेरे लिखा है ( लक्ष्मण दावानी ✍ ) 17/1/2017 शफक - जूनून खजालत - भाग्य ©laxman dawani #covidindia #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
#covidindia Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge
read more