Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम जो रूठो, तो जैसे ये सारी रात ठहर जाती है, नम आ

तुम जो रूठो,
तो जैसे ये सारी रात ठहर जाती है,
नम आँखें और ख़ामोशी में,
ये रात गुजर जाती है,
पूछो जरा इस रात के अंधेरों से,
कैसे तेरी याद में ,
हमने जाग के सारी रात काटी है |

©Sonam kuril
  #Night #night_thoughts #ruthna #Love