अगर क़िरदार हूँ तो खो गया हूँ मुझपे लानत है कहानी हूँ अगर तो बेमज़ा हूँ मुझपे लानत है ज़मी को मैं नहीं भाया न आया आसमाँ को रास ख़लाओं को बहुत ही मैं ख़ला हूँ मुझपे लानत है मैं जिसके होठों की मुस्कान बनने की जुगत में था उसी की आँखों का ऑंसू हुआ हूँ मुझपे लानत है ©Ghumnam Gautam #traintrack #लानत #अगर #ghumnamgautam