Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कुछ लोग आपका वक्त बदलता देख कर भी आपके जीवन

White कुछ लोग आपका वक्त बदलता देख कर 
भी आपके जीवन मैं फिर से घुसने की
कोशिश करते हैं । ये वही मनहूश लोग हैं 
जो आपके बुरे वक्त पर आपको अकेला 
छोड़ कर चले जाते है। ऐसे लोगों को 
कभी भी दूसरा मौका ना दें । ये लोग 
ना तो आज आपके हित के लिए सही है 
ना ही कल ही होंगे । क्योंकि इन लोगों 
को आप सिर्फ एक बेहतर अपॉर्च्युनिटी
के अलावा और कुछ नहीं लगते । इसलिए 
इन्हे इनके ही हाल पर छोड़ कर आप
आगे बड़े। ना जाने कितने अच्छे लोग 
पहले से आपके इंतजार में हैं । जिनके 
साथ आपकी new journey लिखी 
हुई है ।

©Vs Nagerkoti #love_shayari अपनी बीते कल से 
बाहर निकलो देखो आपके पास करने 
के लिए काफी कुछ है ।
#Relize_your_past #for_your _batter #break_your_old_patern 
#chuse_wisely #take _a_first_step
White कुछ लोग आपका वक्त बदलता देख कर 
भी आपके जीवन मैं फिर से घुसने की
कोशिश करते हैं । ये वही मनहूश लोग हैं 
जो आपके बुरे वक्त पर आपको अकेला 
छोड़ कर चले जाते है। ऐसे लोगों को 
कभी भी दूसरा मौका ना दें । ये लोग 
ना तो आज आपके हित के लिए सही है 
ना ही कल ही होंगे । क्योंकि इन लोगों 
को आप सिर्फ एक बेहतर अपॉर्च्युनिटी
के अलावा और कुछ नहीं लगते । इसलिए 
इन्हे इनके ही हाल पर छोड़ कर आप
आगे बड़े। ना जाने कितने अच्छे लोग 
पहले से आपके इंतजार में हैं । जिनके 
साथ आपकी new journey लिखी 
हुई है ।

©Vs Nagerkoti #love_shayari अपनी बीते कल से 
बाहर निकलो देखो आपके पास करने 
के लिए काफी कुछ है ।
#Relize_your_past #for_your _batter #break_your_old_patern 
#chuse_wisely #take _a_first_step
vsnagerkoti8600

Vs Nagerkoti

New Creator