White "यें नींद कहाँ रहतीं है" रात में सुकून की नींद आये, इक़ अरसा गुज़र गया है..! इक़ पल सोता में हूँ, नींद खुल जाती है, रात भर जागते रहता हूँ..! क्या हुआ है नींद को कोई कुछ बता सकता है क्या.! यें मुझसे क्यूँ रूठी है कोई सुलझा सकता है क्या..! चलती रहतीं है रात अपनी रफ्तार से हौले हौले..! रात में घड़ी की सुईयों की आवाज़ लगातार टिक टिक करतीं रहतीं है..! यें टिक टिक की आवाज़ कानो में भी लगातार गुज़ती रहतीं है..! चाहता हूँ मैं भी सो जाऊ इस नींद का कोई पता बताओ यें नींद अब कहाँ रहतीं है..!! ©Shreyansh Gaurav #goodnightimages #नींद अब कहाँ रहतीं है