Nojoto: Largest Storytelling Platform
rinku9543534382962
  • 377Stories
  • 56Followers
  • 5.1KLove
    0Views

Shreyansh Gaurav

Nothing to say.. Dumb Human.😊 📍Ghazipur 📞9559222413

  • Popular
  • Latest
  • Video
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

White हँसते हँसते सह गये है यें दर्द उसनें जो दिये
दिल ही छलनी हो गयीं, यें ग़म भी उसने ही तों दिये..!

उसके लिये हर रंजो ग़म उठाये, अभी तलक 
यें दर्द मिला है मुझे यहा,इसको भी उसने ही तों दिये..!

नवाज़िशो का मतलब ना समझें,देख अब तक 
उनके ज़ुनू में कहाँ है पहुँचे, देख यें उसने ही तों किये..!

उसकी ही बातों को,अपना मुक़ददर समझ गये 
नामुराद हुये हम उसके लिये,यें रास्ते उसने जो दिये..!!

©Shreyansh Gaurav #Thinking
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

White इन फ़िज़ाओ में कहीं सुकून नहीं लें चलो मुझे 
देख इनमें दम घुटता है मेरा, अब लें चलो मुझे..!

मै किसी क़े क़ाम का, लगता है अब नहीं रहा 
यहाँ पर जी घबराता है मेरा, मुझे दूर लें चलो..!

किसी और क़े कहने में ना आओ अब तुम 
मेरी बात मानो,  यहाँ से निकाल लें चलो मुझे..!

देख बहुत बेसुकूँ सा आलम है मेरा आजकल 
अब तों मुझे समझो तुम, यहाँ से लें चलो मुझे..!!

©Shreyansh Gaurav #Thinking
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

White अब किसको यहाँ से निकल कर जाना है 
देख मुझे तुम्हारी कैद ए तन्हाई में सुकून है..!

©Shreyansh Gaurav #Thinking
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

White उसने कहा मुझसे की अब भूल जाओ तुम 
अब हम तुम्हारे नहीं रहें, किसी और क़े हो गये है..!

सोचा अकेले मै ख़ुद में, अब कैसे कहें तुझे 
ख़ुद क़े वादों का ख़्याल रखते, कैसे भूल गये है..!

इक वक़्त था ऐसा, कभी दूर रहें नहीं तुम 
अब कहते हो आज तुम,भूल जा,हम दूर हो गये है..!

कितनी लड़ाईयाँ हुयी,बात नहीं करते हो तुम 
अब बात ही नहीं करनी तुम्हें,  देख दूर हो गये है..!!

©Shreyansh Gaurav #Thinking
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

White ज़िन्दगी जश्न है, इसे मनाना सीखो 
गर्दिश ए वक़्त को बस, तुम भुलाना सीखो..!

ख़ुद क़े अलावा, क्या भरोसा करना 
दुनियाँ को भूल जा, ख़ुद को हसाना सीखो..!

कौन है तेरा यहाँ, जो तुम्हें सम्भालेगा 
ख़ुद पर भरोसा रखों,ख़ुद को जीताना सीखो..!

वक़्त ए गर्दिश में कहाँ कोई अपना है 
भूल जा रंज़ोगम, इन्हें अपना बनाना सीखो..!

किसी इल्ज़ाम से दिल दुखाना नहीं है 
ख़ुद पर मेहनत कर, पहचान बनाना सीखो..!

सभी अपने है,ख़ुद को भी भ्रम में रखों 
कोई अपना नहीं है, अकेले ही जीना सीखो..!!

©Shreyansh Gaurav #Thinking
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

White "आक्रोश"


आक्रोश करक़े आख़िर क्या करेंगे आप 
मुंशीफ़ ही बिक गये है यहाँ 
मुज़रिम क़े हाथ में 
अब न्याय कि गुहार किससे करेंगे आप..!

अब देखिये आँख खोल कर आप भी कभी 
इक नज़र कभी डालिये 
ख़ुद ही अख़बार पर 
क़त्लेआम सरेआम है देखा करेंगे आप..!

यें क़ानून कि पकड़ शायद कम हुयी 
डर ही ख़त्म हो गयीं है 
ख़ाकी से लगता आज 
लोंगो क़े आक्रोश को देखा करेंगे आप..!

कुछ और कीजिये, लोंगो क़े लिये बेहतर 
कितना फ़ैल गया है 
लोंगो में व्यभिचार 
संयम बचा न इनमें, यही देखा करेंगे आप..!!

©Shreyansh Gaurav #Thinking
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

White 
"सादगी में सुन्दरता है"


सादगी देखो अब किसे पसंद है 
सबकी चाहत में आज रूप कि चमक है..!

देखो तुम 'सादगी में सुन्दरता है'
हर तरफ़ आज लोंगो को चमक पसंद है..!

चेहरे कि चमक सिर्फ़ आकर्षक है 
देखो सादगी में सुन्दरता कि झलक है..!

यें रूप कि चमक देखने भर है 
सादगी में सुन्दरता देखने कि ललक है..!

यें चमकतें चेहरे क्षणभंगूर है 
यें सादगी में सुन्दरता संजोने लायक है..!!

©Shreyansh Gaurav #Thinking
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

White लालच..


आजकल पैसो को जरूरत किसे नहीं 
चाहतों का दायरा 
सिमित कीजिये 
लालच सभी में है,अब इसे सम्भालिये..!

देखो अब हमसे कौन मज़बूर है यहाँ 
बहुत जरुरी है अभी 
सबऱ है मुझमें अब 
लालच न बढ़ायिये,अब इसे सम्भालिये..!

मैं मानता हूँ आपकी जरूरतें बढ़ी है 
आजकल फ़सने का डर है 
सिमित रहें 
लालच बुरी बला है, इसे अब सम्भालिये..!

यें दौर अब ख़ुद को बदलने का है यहाँ
ख़ुद को बदल लीजिये
मर नहीं जायेंगे 
लालच नर्क सा है, इसे अब तो सम्भालिये..!!

©Shreyansh Gaurav #Thinking
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

White कौन समझें यहाँ क़िस हालात से गुज़र रहें है 
ज़िन्दा दिख रहें है बस लेकिन देखिये मर रहें है..!

इन उदास लम्हों की सौगात बख्शा है ख़ुदा नें 
इस वक़्त को संभाल रहें है,देखिये कहाँ जी रहें है..!

मज़बूरियां इंसान से क्या नहीं करवाती है अब 
जो कभी ख़्वाब में सोचा नहीं,अब वही कर रहें है..!

तआल्लुक के सभी अपने है यहाँ पर बेबस है 
किसी और के वश का नहीं, हम ख़ुद संभल रहें है..!

मेरी चाहतों में किसी को परेशा करना नहीं है 
सभी परेशा है देखकर हालात, अब यहीं कर रहें है..!

मैं कभी भी हार नहीं मानता,हालात कैसे भी हो 
लडनें से कभी डरा ही नहीं, देखिये अब डर रहें है..!

किसी को ख़बर नहीं,वक़्त कब नासाज़ हो जाये 
वक़्त को ही संभाल रहें है,देखिये अब क्या कर रहें है..!!

©Shreyansh Gaurav #Thinking
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

White अधिक नींद मुझे बेचैन करती है,आखिर क्या कर रहा
हकीम की सलाह है आपका सोना जरूरी, सोते रहिये..!

आख़िर कितना विचारों का द्वंद चल रहा आजकल
मैं सोना नहीं चाहता, लोग कहें अब बस सोते रहिये..!

सोते सोते ऊब गया हूँ, अब यहाँ से निकलना चाहिये
अभी बहुत है करने को मेरे पास, अब यहाँ से निकालिये..!

यें नींद मेरे विचारों को कुंद कर रहीं है आजकल तों
थोड़ा रोक लो इसे अब, देखिये अधिक ना मुझे सुलाइये..!

आँख खुल गयीं तों चलती रहती है हमेशा ही मेरी
बहुत विचार आ रहें हूँ, इनको ज़मीं पर अब उतारिये..!

देखो अभी मेरे पास करने को बहुत कुछ है जहाँ में 
सोये सोये अब सच में ऊब चुका, अब हमें निकालिये..!

अब इतना मज़बूर ना करें हमें, हम भी इंसान ही है
इतनी दवाये कौन खाता है, अब तो अधिक ना सुलाइये..!!

©Shreyansh Gaurav #Thinking
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile