Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिन दिन दूभर हो रही दीन को गुजर बसर ! हज़ारों के ज

दिन दिन दूभर हो रही दीन को गुजर बसर !
हज़ारों के जुर्माने सहित कुचले बुलडोज़र !!

अति धनी माल्या पे सर्वोच्च जुर्माना दुई हजार ।
मनरेगा मजदूरो पर कहीं लाख कहीं कई हजार ।।

घर जर्जर जिनमें बसे बाप दादा के काल से ।
सरकारी सुविधाएं भी दी जाती रही चिरकाल से ।।

वोट मांगने नेताजी भी आत रहे इन्हीं घरों में ।
अब अचानक तोडे सारे, फरमान जुर्माना भी भरो रे ।।

सब्जी बेच मनरेगा में काम कर दाम कछु बचे ना ।
कैसे कमाये, क्या खाएं, जुर्माने को भरें क्या ।।

जनकल्याणकारी राष्ट्र संविधान लिखे तक ही है ।
हक़ीक़त में धनाढ्य कल्याण पर नीतियां चली है ।। #aaveshvaani #janmannkibaat #public 
#janhitkiramayan
दिन दिन दूभर हो रही दीन को गुजर बसर !
हज़ारों के जुर्माने सहित कुचले बुलडोज़र !!

अति धनी माल्या पे सर्वोच्च जुर्माना दुई हजार ।
मनरेगा मजदूरो पर कहीं लाख कहीं कई हजार ।।

घर जर्जर जिनमें बसे बाप दादा के काल से ।
सरकारी सुविधाएं भी दी जाती रही चिरकाल से ।।

वोट मांगने नेताजी भी आत रहे इन्हीं घरों में ।
अब अचानक तोडे सारे, फरमान जुर्माना भी भरो रे ।।

सब्जी बेच मनरेगा में काम कर दाम कछु बचे ना ।
कैसे कमाये, क्या खाएं, जुर्माने को भरें क्या ।।

जनकल्याणकारी राष्ट्र संविधान लिखे तक ही है ।
हक़ीक़त में धनाढ्य कल्याण पर नीतियां चली है ।। #aaveshvaani #janmannkibaat #public 
#janhitkiramayan