Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब लबों को सी लिया है मैंने, सच बोल कर लोगों को दू

अब लबों को सी लिया है मैंने,
सच बोल कर लोगों को दूर होता देखा है।
अब तो बड़ी ऐतियात बरतनी पड़ती है,
लोगों के सामने सच्चा होने में।
माँ कसम सच का खेल निराला है,
उसने झूठ की चमक को किया काला है।
पर  रोशनी की लोगों को जरूरत नही,
क्योंकि अंधेरे का तिलिस्म छाया है उन पर।
ऐ सच्चाई तू रह मेरे दिल में,
लोगों के लिए तुझको छुपा लिया है। #सत्यान्वेषक
#सत्य_का_मार्ग
अब लबों को सी लिया है मैंने,
सच बोल कर लोगों को दूर होता देखा है।
अब तो बड़ी ऐतियात बरतनी पड़ती है,
लोगों के सामने सच्चा होने में।
माँ कसम सच का खेल निराला है,
उसने झूठ की चमक को किया काला है।
पर  रोशनी की लोगों को जरूरत नही,
क्योंकि अंधेरे का तिलिस्म छाया है उन पर।
ऐ सच्चाई तू रह मेरे दिल में,
लोगों के लिए तुझको छुपा लिया है। #सत्यान्वेषक
#सत्य_का_मार्ग