Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है, नाव जर्जर ही

इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है,
नाव जर्जर ही सही , लहरों से टकराती तो है ।
एक खंडहर के हृदय-सी , एक जंगली फूल सी,
आदमी की पीर गूंगी ही सही , गाती तो है ।।

#story - #DusyantKumar

इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है, नाव जर्जर ही सही , लहरों से टकराती तो है । एक खंडहर के हृदय-सी , एक जंगली फूल सी, आदमी की पीर गूंगी ही सही , गाती तो है ।। #story - #dusyantkumar #poem

144 Views