Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे पार्वती के नंदन हम करे तुम्हारा वंदन। नित नित ह

हे पार्वती के नंदन हम करे तुम्हारा वंदन।
नित नित हम शीश झुकाएं करे अभिनंदन।
एकदन्त, गजवदन, विनायक तुम हो बुद्धिदाता।
हे लम्बोदर, हे भालचन्द्र, हे धूम्रवर्ण अज्ञान हरो।
हे गणाध्यक्षिण, हे महागणपति, हे निदीश्वरम।

हे वरप्रद, हे वरदविनायक, हे वीरगणपति।
हे विद्यावारिधि, सुखकर्ता, दुखहर्ता प्रभु।
मोदक प्रिय तुम्हे है बालगणेश सबके जीवन मे मिठास भरो।
हे प्रथमेश्वर ,बुद्धिविधाता मुझ पर कृपा विशेष करो।
प्रथम पूज्य हो तुम देवा जन-जन के हर विपदा हरो।
।।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।।

अमिता मिश्रा

©Amita Mishra पार्वती के नंदन

#GaneshChaturthi
हे पार्वती के नंदन हम करे तुम्हारा वंदन।
नित नित हम शीश झुकाएं करे अभिनंदन।
एकदन्त, गजवदन, विनायक तुम हो बुद्धिदाता।
हे लम्बोदर, हे भालचन्द्र, हे धूम्रवर्ण अज्ञान हरो।
हे गणाध्यक्षिण, हे महागणपति, हे निदीश्वरम।

हे वरप्रद, हे वरदविनायक, हे वीरगणपति।
हे विद्यावारिधि, सुखकर्ता, दुखहर्ता प्रभु।
मोदक प्रिय तुम्हे है बालगणेश सबके जीवन मे मिठास भरो।
हे प्रथमेश्वर ,बुद्धिविधाता मुझ पर कृपा विशेष करो।
प्रथम पूज्य हो तुम देवा जन-जन के हर विपदा हरो।
।।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।।

अमिता मिश्रा

©Amita Mishra पार्वती के नंदन

#GaneshChaturthi
amitamishra7971

Amita Mishra

New Creator