खाली दिमाग: पूरी दुनिया में बस तुम्हारे अलावा हर इंसान के पास दिमाग है, नहीं भरोसा तो कोशिश करलो कुछ कहने की सब यही कहेंगे अबे??तेरा तो खाली दिमाग है, लड़कियों के लिए यहा पर एक अनोखा सा अंदाज है, कितनी भी करले हम सबको खुश रखने की कोशिश मगर आस पास हमारे बस तुलना करने वाला समाज है, और चुप रहे हम तो बहुत संस्कारी जैसे उत्तराखंड में नदी प्रयाग है, और नहीं भरोसा तो आवाज उठाकर देखो, सब कहेंगे तेरा तो खाली दिमाग है, गलती से भी एक गलती करके देखो, सब ऐसे महसूस करा देंगे जैसे महाभारत के पीछे भी तुम्हारा ही हाथ है, और घरवाले कहेंगे हमारी लड़की तो ऐसी नही थी, जरूर इसके पीछे इसके दोस्तो का साथ है, और मोहल्ले की आंटियों के पास वाईफाई से भी तेज चुगलियो का जिन का चिराग है, हम जितनी मर्जी कोशिश करले सफाई देने की सब यही कहेंगे हट,तेरा तो खाली दिमाग है। ©NEHHA RAGHAV #Women #girlpower #Life #Love #Perfect #Opinion #Nojoto #showlove #Woman