Nojoto: Largest Storytelling Platform
nehharaghav5807
  • 558Stories
  • 17.6KFollowers
  • 11.7KLove
    3.9LacViews

SpeaK OuT

Neha Raghav writer by heart...

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
42064c0bf6137b6fae70f30cf340b768

SpeaK OuT

लिया कागज मैने,
मेरे समर्पण को प्रेम मैने लिख दिया,
न बन पाई आगे की पंक्तियां मुझसे,
तो मिटा प्रेम शब्द मैने,
वहा तुम्हे मैने लिख दिया,
और मिल गई खुशियां मुझे बस एक तेरे होने से,
तुझे माना अपना,और खुद को तेरा,मैने लिख दिया,
तेरी आवाज, तेरी आंखे,और तेरे देखने के अंदाज को,
तेरे पूछे गए सवाल,और तेरे दिए सारे जवाब को,
समेटा मैने शब्दो में और उनका एक पत्र मैने लिख दिया,
और लिया कागज मैने,
मेरे समर्पण को प्रेम मैने लिख दिया।।

©SpeaK OuT #hibiscussabdariffa
42064c0bf6137b6fae70f30cf340b768

SpeaK OuT

फिर एक रोज उम्र भर की रिहाई दे दी उसे,
जो छोड़ जाने पर भी रूह में बसता था
थोड़ा थोड़ा।।।

©SpeaK OuT
  #Grayscale 
#Love
42064c0bf6137b6fae70f30cf340b768

SpeaK OuT

मंजिले और सपने बड़े हो,
तो दिल छोटा नही रखना चाइए।।

©SpeaK OuT
  #shabd
42064c0bf6137b6fae70f30cf340b768

SpeaK OuT

कुछ इस तरह से हम दोनो के मंसूबे रहे,
कि दूर होकर तुमसे हम हो गए पूरे,
और तुम घट कर भी मुझमें से 
अधूरे रहे।

©SpeaK OuT
  #Sawera
42064c0bf6137b6fae70f30cf340b768

SpeaK OuT

तुम पूछते हो कि कितनी मोहब्बत है तुमसे ,
गर मोहब्बत से बड़ा कोई शब्द होता तो 
बताते कि उतनी मोहब्बत है तुमसे।

©SpeaK OuT
  #boat
42064c0bf6137b6fae70f30cf340b768

SpeaK OuT

साफ आसमान में अचानक माहोल बारिश का बना,
बीच बादल से बस एक किरण धूप की बाकी थी,
लोग कह रहे थे ये बारिश है बेवक्त मौसम की
न जाने किसकी ख्वाइश पूरी होने वाली थी।।

©SpeaK OuT
  #City
42064c0bf6137b6fae70f30cf340b768

SpeaK OuT

किसके अंदर कितना दर्द है,चलो सामने बैठकर बताते है,
तुम्हारे दर्द की बाते तुम करना,
और मेरे अंदर खामोशी की चीखे तुमसे बात करेंगी।।

©SpeaK OuT
  #lovequotes #tamasha #Love #Broken #Talk
42064c0bf6137b6fae70f30cf340b768

SpeaK OuT

भुला चुके है बहुत कुछ,
मगर अभी भी मुझमें तेरी एक अदब बाकी है,
तू नहीं है जिंदगी में 
फिर भी तेरे होने की कसक बाकी है,
तेरी बातो से जो आती थी चेहरे पर
मेरे मुस्कुराहट बाकी है,
तू नहीं है ये ख्याल है हमको
मगर फिर भी तेरे होने की मेरे घर में आहट बाकी है,
तू नहीं है जिंदगी में,
फिर भी तेरे होने की कसक बाकी है,
जो देखा था चांद एक साथ
उसकी रोशनी का दिल में आज भी असर बाकी है,
तू नहीं है जिंदगी में 
मगर फिर भी तेरे होने की कसक बाकी है।

©SpeaK OuT
42064c0bf6137b6fae70f30cf340b768

SpeaK OuT

और बस एक और उलझा सा दिन
बिन सुलझे निकल गया।

© DR NEHHA RAGHAV
  #Love #Life #words #Quote #Lines #thought #spokenword
42064c0bf6137b6fae70f30cf340b768

SpeaK OuT

मुखौटा कुछ इस कदर बयां होता है,
कि उसको अपने होने का बहुत गुमां होता है,
जब रहता है ये किसी शख्स के चेहरे पर
तो हर तरफ बस खुशी का समां होता है,

पता होता है,उस इंसान को 
कि वो खुशी झूठी है,
जो हसी उसके और गैरो के मुख पर है,
वो हसीं झूठी है,
बस लिए दिल का शोर वो दुनिया में पड़े रहते है,
और नहीं दिखाते चेहरा असली अपना
बस अपनी खामोशी के साथ छिपे रहते है,

बहुत अजीब है न कि चुप रहना पड़ता है,
पर बोलना चाहता हर इंसान है
बहुत नाजुक सा है सबका दिल,
पर सबके दिमाग में न जाने क्यों
मुखौटे का सैतान है।

© DR NEHHA RAGHAV
  #twofaces #Love #Life #words #Music #Quote
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile