Nojoto: Largest Storytelling Platform

वीरान सड़कें कुछ याद दिलाती है समुंदर की लहरें झकझ

वीरान सड़कें कुछ याद दिलाती है
समुंदर की लहरें झकझोर देती है

खौंफ ये है कि परवाज़ न करूं
ये अंधेरी रातें कमर तोड़ देती है

ख़ामोशी जो दिखाई देती है यहां 
कुछ मसले जो झकझोर देती है

अमीरों का शौक़ कुछ और ही है
ग़रीबों को हर बार निचोड़ देती है

सुनने को मिला, सब खैरियत से हैं
ये अख़बार मेरी खामोशी तोड़ देती है

जल गया घर और कातिल न मिला
ये सियासत एक नया मोड़ देती है

हुक्मरानों को कोई फर्क नहीं पड़ता
हमीं पर जुल्म हमीं से जोड़ देती है

मुमताज़, मशहूर हो बड़े दिलवालों में
ये दिल्लगी हमें ही झकझोर देती है

©MM Mumtaz
  #S_KILLER  #julm #siyasat #Desh #Garibi #Social #New #na #India #hindi_kavita  Bh@Wn@ Sh@Rm@ gudiya Prashant Shakun "कातिब" Taalib Ayesha Aarya Singh