Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल ने इजाजत दी नही और हमें मंजूर भी न था फिर भी उ

दिल ने इजाजत दी नही और हमें मंजूर भी न था
फिर भी उसके इज़हार स्वीकार किया
प्यार की भाषा समझते हो तो इंकार कैसे होगा
वो भी तब जब उसे पहले झेल चुके हो
किसी के प्यार में  one sided रह चुके हो
वो ख़्वाब वो खुशी वो तड़प और बिछरण सब सह चुके हो
वो दर्द मेरे लिए कोई सहे कैसे देख सकते हो
ना प्यार  भला उसे बात तो कर सकते हो
ना कहकर किसी का दिल कैसे तोड़ सकते हो
दिल ने इजाजत दी नही और हमें मंजूर भी न था
फिर भी उसके इजहार को स्वीकार किया
जो झेले हैं हम वो न झेले इसलिए उसके साझे बने रहे।

©Arun kr. #together 

#together
दिल ने इजाजत दी नही और हमें मंजूर भी न था
फिर भी उसके इज़हार स्वीकार किया
प्यार की भाषा समझते हो तो इंकार कैसे होगा
वो भी तब जब उसे पहले झेल चुके हो
किसी के प्यार में  one sided रह चुके हो
वो ख़्वाब वो खुशी वो तड़प और बिछरण सब सह चुके हो
वो दर्द मेरे लिए कोई सहे कैसे देख सकते हो
ना प्यार  भला उसे बात तो कर सकते हो
ना कहकर किसी का दिल कैसे तोड़ सकते हो
दिल ने इजाजत दी नही और हमें मंजूर भी न था
फिर भी उसके इजहार को स्वीकार किया
जो झेले हैं हम वो न झेले इसलिए उसके साझे बने रहे।

©Arun kr. #together 

#together
arunkr8291535920797

Arun kr.

New Creator