Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं तेरी चिंता से बैचेन रहती हूं तेरी उदासी से मे

मैं तेरी चिंता से बैचेन रहती हूं 
तेरी उदासी से में भी उदास होती हूं 
तू परेशान ना हुआ कर, ऐ मेरी जान।
एक दिन हम दोनों मिलकर सब कर लेंगे आसान
मैं जब देखती हूं तेरी आंखों में नमी 
तो पल भर में मेरी आंखे भी नम हो जाती है
तेरे लबों पर अगर मुस्कान नहीं,
तो मेरा दिल भी खुश नहीं रहता 
तू मेरा सब कुछ है, मेरी जान,
तेरे अहसास के सिवा मेरे पास कुछ नहीं होता 
तेरे लिए तोड़ दूँ मैं सारी दुनिया,सब से लड़ जाऊंगी
तू बस हंसता मुस्कुराता रह तेरी खुशी के लिए मैं कुछ भी कर जाऊंगी
मेरी जान तू बस परेशान ना हुआ कर अगर
हो कोई बात तो बस मेरे सीने में सर छुपाया कर

©Starry Star #loversday  शेरो शायरी
मैं तेरी चिंता से बैचेन रहती हूं 
तेरी उदासी से में भी उदास होती हूं 
तू परेशान ना हुआ कर, ऐ मेरी जान।
एक दिन हम दोनों मिलकर सब कर लेंगे आसान
मैं जब देखती हूं तेरी आंखों में नमी 
तो पल भर में मेरी आंखे भी नम हो जाती है
तेरे लबों पर अगर मुस्कान नहीं,
तो मेरा दिल भी खुश नहीं रहता 
तू मेरा सब कुछ है, मेरी जान,
तेरे अहसास के सिवा मेरे पास कुछ नहीं होता 
तेरे लिए तोड़ दूँ मैं सारी दुनिया,सब से लड़ जाऊंगी
तू बस हंसता मुस्कुराता रह तेरी खुशी के लिए मैं कुछ भी कर जाऊंगी
मेरी जान तू बस परेशान ना हुआ कर अगर
हो कोई बात तो बस मेरे सीने में सर छुपाया कर

©Starry Star #loversday  शेरो शायरी
starrystar6021

Starry Star

New Creator