Nojoto: Largest Storytelling Platform
starrystar6021
  • 23Stories
  • 13Followers
  • 265Love
    0Views

Starry Star

  • Popular
  • Latest
  • Video
413d8af251d8ee613a706dabf98b616d

Starry Star

इस दुनिया में हर कोई वफादार नहीं होता 
इस दुनिया मैं हर कोई वफ़ा का तलबगार नहीं होता
जिसे वफ़ा जिसे आसानी से वफ़ा मिल जाए वो वफ़ा की कदर नहीं करता 
ओर जिसे वफ़ा ना मिले वो कभी वफ़ा की शिकायत नहीं करता 
वफ़ा मिलने पर भी लोग सामने से बेवफाई करते है 
बता कर खुद को मोहब्बत का मारा सामने वाले की बुराई करते है
इससे तो अच्छा है अपनी मोहब्बत से दूर हो जाओ 
छोड़ कर सब कुछ अपनी ही दुनिया में गुम हो जाओ

©Starry Star #hugday  शायरी हिंदी शेरो शायरी दोस्ती शायरी शायरी दर्द 'दर्द भरी शायरी'

#hugday शायरी हिंदी शेरो शायरी दोस्ती शायरी शायरी दर्द 'दर्द भरी शायरी'

413d8af251d8ee613a706dabf98b616d

Starry Star

White कभी था मेरा सबकुछ अब बस मेरा एक नाम है
महबूब की रुसवाई ने तोड़ा मेरा आशियाना 
कहां गए वो वादे कहां गई वो बाते
खाली सा लगता है अब ये मेरे दिल का ठिकाना
कैसे भूलूं मैं तुझे ये दर्द कितना गहरा है
हर पल मेरी आंखों में तेरी यादों का पहरा है
बारिश की बूंदों की तरह ज़र्रा ज़र्रा बिखर गए हम
याद है तुझे तूने कहा था हमेशा साथ रहेंगे हम
क्यों कि तूने ये बेवफाई क्यों तोड़ा अपना वादा
तू बेशक बेवफा बन लेकिन मुझे मेरी खाता तो बता

©Starry Star #summer_vacation  शेरो शायरी लव शायरी हिंदी शायरी शायरी शायरी लव

#summer_vacation शेरो शायरी लव शायरी हिंदी शायरी शायरी शायरी लव

413d8af251d8ee613a706dabf98b616d

Starry Star

White एक रात ऐसी भी की मन ना कहीं लगा
ख़्वाबों की दुनिया में खोया रहा सफ़र
कोई साया न था, कोई नज़र न थी
सिर्फ़ अंधेरे में डूबा रहा ये घर
तन्हाई सी छा गई थी चारों ओर
मन बेचैन सा था, था बेकरार और
कितनी रातें बीतीं, कितने दिन गए
यादें ताज़ा थीं, दिल में धड़कनें थीं तेरी और
एक अरमां सा था, जो अधूरा सा रहा
जैसे कोई ख्वाब टूट गया हो ओर सब बिखरा बिखरा सा रहा

©Starry Star #love_shayari  शेरो शायरी दोस्ती शायरी शायरी हिंदी में लव शायरी 'दर्द भरी शायरी'

#love_shayari शेरो शायरी दोस्ती शायरी शायरी हिंदी में लव शायरी 'दर्द भरी शायरी'

413d8af251d8ee613a706dabf98b616d

Starry Star

White तजुर्बा है जिंदगी का एक अनमोल खजाना,
हर पल देता है कुछ नया सबक अनजाना।
ज़ख्मों से सीखते हैं हम मजबूत बनना,
तजुर्बे के बगैर ज़िंदगी में जाना तो क्या जाना।

©Starry Star #Sad_Status  लव शायरी

#Sad_Status लव शायरी

413d8af251d8ee613a706dabf98b616d

Starry Star

मैं तेरी चिंता से बैचेन रहती हूं 
तेरी उदासी से में भी उदास होती हूं 
तू परेशान ना हुआ कर, ऐ मेरी जान।
एक दिन हम दोनों मिलकर सब कर लेंगे आसान
मैं जब देखती हूं तेरी आंखों में नमी 
तो पल भर में मेरी आंखे भी नम हो जाती है
तेरे लबों पर अगर मुस्कान नहीं,
तो मेरा दिल भी खुश नहीं रहता 
तू मेरा सब कुछ है, मेरी जान,
तेरे अहसास के सिवा मेरे पास कुछ नहीं होता 
तेरे लिए तोड़ दूँ मैं सारी दुनिया,सब से लड़ जाऊंगी
तू बस हंसता मुस्कुराता रह तेरी खुशी के लिए मैं कुछ भी कर जाऊंगी
मेरी जान तू बस परेशान ना हुआ कर अगर
हो कोई बात तो बस मेरे सीने में सर छुपाया कर

©Starry Star #loversday  शेरो शायरी

#loversday शेरो शायरी

413d8af251d8ee613a706dabf98b616d

Starry Star

दिल ने कहा था मोहब्बत है सब कुछ,
क्या पता था दर्द इतना गहरा होगा।
लफ्ज़ों में बयाँ नहीं हो पाया कभी,
ये दिल का जख्म कितना बेचैन होगा।
आँखों से बहते हैं अश्क रात दिन,
ये दिल का मंजर कितना विरान होगा।
यादें तेरी सताती हैं हर पल,
ये दिल का आंगन कितना सुनसान होगा।
तुम याद आते हो हर पल हर लम्हा,
ये दिल का किस्सा कितना बेमान होगा।
कभी तो मिलोगे तुम भी मेरे ख्वाबों में,
ये दिल का इंतजार कितना बेकरार होगा।
शायद यही है मोहब्बत का अंजाम,
ये दिल का सफर कितना बेकार होगा।
मैंने भी मोहब्बत की थी बेपनाह,
क्या पता था ये दर्द इतना गहरा होगा।

©Starry Star #Likho  शायरी दर्द

#Likho शायरी दर्द

413d8af251d8ee613a706dabf98b616d

Starry Star

क्यों तू मुझको समझ नहीं पाता बस यही बाते मुझे रात दिन सताती है
मैं अगर कहूं कोई बात ओर उसका जवाब मेरे हक में ना आयागा इसलिए
ना जाने कितनी बातें मेरे दिल में ही दफ़न रह जाती हैं,
हर साँस में उठता है एक दर्द नया सा, ये मुझे कितना तड़पती है
नज़रें तो उतर आती हैं, पर दिल में बसते हैं तेरे ही  ख़याल,
ये बेचैनी का आलम, ओर तेरी यादें मुझे कितना रुलाती है
 ना जाने कितने सपने टूटे मेरे, कितने अरमान अधूरे रहे मेरे ,
ये यादों के सागर में, ये तन्हाई की आग क्यों मुझको इतना जलती है
हर मोड़ हर रस्ते पर मिलता है, मुझे तेरा ही कोई निशान,
ये तेरी जुदाई का गम, ये रातें क्यों नहीं जाती हैं।
ख़ामोशी से बोलता है, ये मेरे दिल का हर एक कोना कोना,
तेरी आवाज़ सुनने को,ये कान तरसते हैं पर तेरी आवाज क्यों नहीं आती है
काश तू समझता मुझे भी कभी "मेरी धड़कन से यह आवाज बार बार आती है
ना जाने कितनी बाते मेरे" दिल में ही दफन रह जाती हैं

©Starry Star #sadquotes  शायरी लव रोमांटिक

#sadquotes शायरी लव रोमांटिक

413d8af251d8ee613a706dabf98b616d

Starry Star

क्यों तू मुझको समझ नहीं पाता बस यही बाते मुझे रात दिन सताती है
मैं अगर कहूं कोई बात ओर उसका जवाब मेरे हक में ना आयागा इसलिए
ना जाने कितनी बातें मेरे दिल में ही दफ़न रह जाती हैं,
हर साँस में उठता है एक दर्द नया सा, ये मुझे कितना तड़पती है
नज़रें तो उतर आती हैं, पर दिल में बसते हैं तेरे ही  ख़याल,
ये बेचैनी का आलम, ओर तेरी यादें मुझे कितना रुलाती है
 ना जाने कितने सपने टूटे मेरे, कितने अरमान अधूरे रहे मेरे ,
ये यादों के सागर में, ये तन्हाई की आग क्यों मुझको इतना जलती है
हर मोड़ हर रस्ते पर मिलता है, मुझे तेरा ही कोई निशान,
ये तेरी जुदाई का गम, ये रातें क्यों नहीं जाती हैं।
ख़ामोशी से बोलता है, ये मेरे दिल का हर एक कोना कोना,
तेरी आवाज़ सुनने को, ये कान तरसते हैं पर तेरी आवाज क्यों नहीं आती है
काश तू समझता मुझे भी कभी "की मेरी धड़कन से यह आवाज बार बार आती है
ना जाने कितनी बाते मेरे" दिल में ही दफन रह जाती हैं

©Starry Star #Hum  शायरी

#Hum शायरी

413d8af251d8ee613a706dabf98b616d

Starry Star

White मेरे दर्द ने मेरे ज़ख्मों से शिकायत की है,

आँसुओं ने मेरे सब्र से बगावत की है।

ग़म मिला है तेरी चाहत के समंदर में,

हाँ, मेरा जुर्म है कि मैंने मोहब्बत की है।

©Starry Star #love_shayari  'दर्द भरी शायरी'

#love_shayari 'दर्द भरी शायरी'

413d8af251d8ee613a706dabf98b616d

Starry Star

White प्रेम की पीड़ा में, दिल रोता है,
आँसू बहते हैं, मन खोता है।
यादों की परछाई, हर पल सताती,
तन्हाई में, दिल को जलाती।

©Starry Star #sad_shayari  शायरी लव रोमांटिक

#sad_shayari शायरी लव रोमांटिक

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile