Nojoto: Largest Storytelling Platform

*समकालीन दोहे---* *#पप्पू_हुआ_न_पास* -----------

*समकालीन दोहे---*  *#पप्पू_हुआ_न_पास* 
------------------------
*'ताई'  बैठी  सिर  धुनै,  चमचे  खड़े  उदास।* 
*नकल माफिया मर गये, 'पप्पू' हुआ न पास।।*

*'हुआ हुआ' करते रहे, गिरगिट गिद्ध सियार।*

*आया  सीना  तान  कर, वापस  'चौकीदार'।।*

*महामिलावट की नहीं, चली  एक भी  चाल।*

*गली न आम चुनाव में, गठबंधन  की  दाल।।*

*जाति पंथ मत भेद के, बुने गये  सब जाल।*

*फिर भी गल पायी नहीं, गठबंधन की दाल।।*

*माँ  बेटा  बबुआ  बुआ,  हुये  सभी  बेहाल।* 

*बगदीदी  के  हाथ से, खिसक  रहा  बंगाल।।*

*कर   दी    चौकीदार   ने,  पप्पूगीरी   फेल।*

*उनकी छाती पर  गिरा, उनका  ही  राफेल।।*

*जनमत  के  चाटे  पड़े, गाल  हो गये  लाल।* 

*चमचे और गुलाम अब, नोच रहे  क्यों बाल?*

*शौर्य पराक्रम का तुम्हें, लो मिल गया सबूत।*

*अपने हाथों  खोद ली, खुद  अपनी  ताबूत।।*
*समकालीन दोहे---*  *#पप्पू_हुआ_न_पास* 
------------------------
*'ताई'  बैठी  सिर  धुनै,  चमचे  खड़े  उदास।* 
*नकल माफिया मर गये, 'पप्पू' हुआ न पास।।*

*'हुआ हुआ' करते रहे, गिरगिट गिद्ध सियार।*

*आया  सीना  तान  कर, वापस  'चौकीदार'।।*

*महामिलावट की नहीं, चली  एक भी  चाल।*

*गली न आम चुनाव में, गठबंधन  की  दाल।।*

*जाति पंथ मत भेद के, बुने गये  सब जाल।*

*फिर भी गल पायी नहीं, गठबंधन की दाल।।*

*माँ  बेटा  बबुआ  बुआ,  हुये  सभी  बेहाल।* 

*बगदीदी  के  हाथ से, खिसक  रहा  बंगाल।।*

*कर   दी    चौकीदार   ने,  पप्पूगीरी   फेल।*

*उनकी छाती पर  गिरा, उनका  ही  राफेल।।*

*जनमत  के  चाटे  पड़े, गाल  हो गये  लाल।* 

*चमचे और गुलाम अब, नोच रहे  क्यों बाल?*

*शौर्य पराक्रम का तुम्हें, लो मिल गया सबूत।*

*अपने हाथों  खोद ली, खुद  अपनी  ताबूत।।*