Nojoto: Largest Storytelling Platform

Mujhe Dar Lagta hai ki कंही मेरी मासूमियत बिखर न ज

Mujhe Dar Lagta hai ki कंही मेरी मासूमियत बिखर न जाये
आजकल फिजा का रंग बदल रहा
बहती हवाओं का ढंग बदल रहा
किस पर विश्वास करु
देवताओं के अंदर राक्षस घूम रहा
मन्दिर मस्जिद की देहरी तक 
जहरीले सांप घूम रहे
मेरी मासूमियत के पंख भय से सिकुड़ रहे

🥀🙏🌱
आस्थाएं यही कहती 
कलिया ही फूल बन 
किसी घर के मंदिर में सज जाती
भविष्य के गर्भ में 
एक नया भविष्य का आकार दे जाती
वो सहमे नहीं 
डरे नहीं 
उन्हें सुरक्षा का वचन चाहिए
मासूम की मासूमियत को
यह छोटा सा आश्वासन चाहिये
✍️कमल भन्साई
 #NojotoQuote आश्वासन
Mujhe Dar Lagta hai ki कंही मेरी मासूमियत बिखर न जाये
आजकल फिजा का रंग बदल रहा
बहती हवाओं का ढंग बदल रहा
किस पर विश्वास करु
देवताओं के अंदर राक्षस घूम रहा
मन्दिर मस्जिद की देहरी तक 
जहरीले सांप घूम रहे
मेरी मासूमियत के पंख भय से सिकुड़ रहे

🥀🙏🌱
आस्थाएं यही कहती 
कलिया ही फूल बन 
किसी घर के मंदिर में सज जाती
भविष्य के गर्भ में 
एक नया भविष्य का आकार दे जाती
वो सहमे नहीं 
डरे नहीं 
उन्हें सुरक्षा का वचन चाहिए
मासूम की मासूमियत को
यह छोटा सा आश्वासन चाहिये
✍️कमल भन्साई
 #NojotoQuote आश्वासन