Nojoto: Largest Storytelling Platform

सारे संसार की बद-दुआ है तो है आप को हमसफर दिल दिया

सारे संसार की बद-दुआ है तो है
आप को हमसफर दिल दिया है तो है
दर बदर फिरने वाला सवाली नहीं
आस्तां से तेरे इल्तिजा है तो है
जो करेगा मुहब्बत चलेगा ज़रूर
ख़ार से गर भरा रास्ता है तो है
हर जगह पर घुमाया गया था मगर
कूऐ जानां मैं लाशा दबा है तो है
राजनेता अमन खा गऐ देश का
इनको क्या घर किसी का जला है तो है
एक कुत्ता सड़क पर मरा भूक से
तेरे टुकड़ों पे कोई पला है तो है
भाई कट्टरता मज़हब सिखाता नहीं
तुझ को क्या हिन्दु मुस्लिम मिला है तो है
हम ने "नाज़िम" किसी को सताया नहीं
दिल हमारा दुखाया गया है तो है सारे संसार की बद-दुआ है तो है
आप को हमसफर दिल दिया है तो है
दर बदर फिरने वाला सवाली नहीं
आस्तां से तेरे इल्तिजा है तो है
जो करेगा मुहब्बत चलेगा ज़रूर
ख़ार से गर भरा रास्ता है तो है
हर जगह पर घुमाया गया था मगर
कूऐ जानां मैं लाशा दबा है तो है
सारे संसार की बद-दुआ है तो है
आप को हमसफर दिल दिया है तो है
दर बदर फिरने वाला सवाली नहीं
आस्तां से तेरे इल्तिजा है तो है
जो करेगा मुहब्बत चलेगा ज़रूर
ख़ार से गर भरा रास्ता है तो है
हर जगह पर घुमाया गया था मगर
कूऐ जानां मैं लाशा दबा है तो है
राजनेता अमन खा गऐ देश का
इनको क्या घर किसी का जला है तो है
एक कुत्ता सड़क पर मरा भूक से
तेरे टुकड़ों पे कोई पला है तो है
भाई कट्टरता मज़हब सिखाता नहीं
तुझ को क्या हिन्दु मुस्लिम मिला है तो है
हम ने "नाज़िम" किसी को सताया नहीं
दिल हमारा दुखाया गया है तो है सारे संसार की बद-दुआ है तो है
आप को हमसफर दिल दिया है तो है
दर बदर फिरने वाला सवाली नहीं
आस्तां से तेरे इल्तिजा है तो है
जो करेगा मुहब्बत चलेगा ज़रूर
ख़ार से गर भरा रास्ता है तो है
हर जगह पर घुमाया गया था मगर
कूऐ जानां मैं लाशा दबा है तो है