Blue Moon रिश्तें टूट जाते है,पर हमारा दिल उन्हीं रिश्तों के आस - पास ही कहीं रहता है कभी याद बन कर आंखों से आंसू बन कर छलक जाता है तो ,कभी मुस्कुराहट बन कर लबों को मीठी हंसी दे जाता है रिश्तें तो एहसासों का ही नाम है इसे ना कोई ज़ंजीरों से बांध पाया है मत कर दिल से कोई फ़रेब,ये जब रोता है तो, खुदा भी पिघल जाता है होती नहीं आवाज़ टूटने की इसकी पर क़यामत लाने की ताक़त रखता है। ©Sadhna Sarkar #ankahe_jazbat