हे! महादेव 🙏 चाहते हैं आप माँ गौरी को जितना😍 मिले मुझे भी एसा हमसफ़र जो चाहे मुझे भी उतना 💞 नहीं कर सकुन्गी मै, माँ गौरी जितनी भक्ति 🙏 मै तो हु अकिंचन, अपार है माँ गौरी की शक्ति 🙏 चाहती हु पुरे हो हमसफ़र को लेकर मेरे अरमान ❤ इसलिए कर रही तीज को आपका ध्यान 🙏 गर हो जाए चुक तो क्षमा करना समझ कर नादान 🙏 जैसे आपके मन मे है माँ गौरी के लिए प्रेम अपार 😍 मेरा हमसफ़र भी मुझसे करे उतना ही प्यार ❤ माँ सती हुई जब आपसे दुर 😣 सारे संसार मे आपने किया था तांडव 😡😠😠 Just like मै भी निभा उनके लिए सकु हर फ़र्ज और 🤗🤗 वो बनाए रखे मेरे आत्मसम्मान का मान रखे सदैव🙏😍❤💞 ~स्वाति की डायरी ✍️ #हरतालिका_तीज