White ये मेरी ज़िंदगी तेरे नाम हो गई तेरी पलकें उठीं, सुब्ह मेरी हुई और झुकीं तेरी पलकें,मेरी शाम हो गई ये मेरी ज़िंदगी तेरे नाम हो गई देखके तुझको यूँ तो जीते होंगे कई मरनेवाला कोई तुझपे होगा नहीं सम्हाला बहुत मैंने दिल को था पर हर कोशिश नाकाम हो गई उफ्फ लबों पे जो काला तिल है तेरे महबूब वो चैन है दिल का मेरे मैं कह दूँ ग़ज़ल तेरे होठों पर तू गुल गुलशन गुलफ़ाम हो गई ©Ghumnam Gautam #GoodMorning #ज़िंदगी #सुबह #शाम #ghumnamgautam