Nojoto: Largest Storytelling Platform

इंसान को चाहिए कि, अगर उस से कोई गुनाह हो जाए और

इंसान को चाहिए कि, अगर उस से कोई गुनाह हो जाए 
और जैसे ही उसे उस गुनाह का एहसास हो जाए 
तो फ़ौरन अपने रब से सच्चे दिल से माफ़ी माॅंग कर तौबा कर ले,
ना कि ख़ुद को गुनहगार समझकर अपने रब की तरफ़ से
आनेवाली सज़ा का इंतज़ार करता रहे।

बल्कि वो रब बहुत रहम करनेवाला और माफ़ करनेवाला है
इस बात पर पुख़्ता यक़ीन रखे।
अपने रब से अच्छी उम्मीद रख कर
ख़ुद को गुनहगार समझते रहने के बोझ से आज़ाद करे।
 और ये भी कोशिश करे कि दोबारा वो गुनाह दोहराया न जाए।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Rab  
#nojotohindi 
#Quotes 
#Skystars 
#1march