खोल दो दिल का राज साथ तेरा कुछ नहीं जाएगा, जिंदगी जी कर देखो जीने का मजा आ जाएगा। मौत से दोस्ती कर लो जिंदगी जीना आ जाएगा, कल की चिंता क्या करना जो होगा देखा जाएगा। जिंदगी को ऐसे जिओ जो 'मधुकर' की सीख बन जाए, जिंदगी के बाद बिताया हर पल हर लम्हा एक तारीख बन जाए। ---मधुकर सुप्रभात। ये ज़िन्दगी जीने के लिए है, बिताने के लिए नहीं। #जीकरदेखो #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #anil_madhukar