Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखा है कभी फुर्सत मे , भागते हुए बादल को, कितनी

देखा है कभी फुर्सत मे ,
भागते हुए बादल को, 
कितनी संजीदगी से दौड़ता है,
 और ये बंजारा मन स्थिर हो कर भी सर उठाए भागता है पीछे पीछे ,
ना जाने कितनी आकृतियाँ ढूढ़ लेता है, 
उन बादलों के बीच से, 
ये हिरन नही नही ये तो, 
जिराफ जैसा है
इस तस्वीर को ही देखो जैसे ,
शेर बात कर रहा है चूहे से.

©Rekha Mishra
  #cloud