Nojoto: Largest Storytelling Platform

कौन कहता है की समय दुबारा लौट कर नही आता, लोग देख

कौन कहता है की समय दुबारा लौट कर नही आता,
लोग देख कर अनदेखी कर देते है

जो वक़्त पीछे छूट चुका था,
वो फिर से दोहराने चला हु 
वो गलती जो पहले की थी मैने
वो फिर से करने चला हु

अपनो की हाथ छोड़कर,फिर से
मौत से हाथ मिलाने चला हु।


तो क्या फर्क पड़ता है कि
एक दी हुई सोलत से
एक तपिस प्यास ना मिटे।

तो क्या फर्क पड़ता है कि
135 करोड़ की आबादी में
एक दोस्त ना ही रहे

कुछ देर का शोर ही तो था
जो पुनः खामोशी में ही
लिप्त हो जाएगा।

©अपूर्व कश्यप #खमोशी
कौन कहता है की समय दुबारा लौट कर नही आता,
लोग देख कर अनदेखी कर देते है

जो वक़्त पीछे छूट चुका था,
वो फिर से दोहराने चला हु 
वो गलती जो पहले की थी मैने
वो फिर से करने चला हु

अपनो की हाथ छोड़कर,फिर से
मौत से हाथ मिलाने चला हु।


तो क्या फर्क पड़ता है कि
एक दी हुई सोलत से
एक तपिस प्यास ना मिटे।

तो क्या फर्क पड़ता है कि
135 करोड़ की आबादी में
एक दोस्त ना ही रहे

कुछ देर का शोर ही तो था
जो पुनः खामोशी में ही
लिप्त हो जाएगा।

©अपूर्व कश्यप #खमोशी