Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7505705831
  • 22Stories
  • 12Followers
  • 147Love
    19Views

अपूर्व कश्यप

Dream comes true.

  • Popular
  • Latest
  • Video
63b4bf9d3506af0dd83d490f966571fb

अपूर्व कश्यप

पूछती है दुनिया मुझसे कि तू किस मोर्चे पर कामयाब रहा ।
नाकाम हूॅं बेशक मैं,मगर, मुझमें कामयाबी का ख्वाब रहा।।

मेरी हॅंसी देखकर लोगों ने समझ लिया मुझे खुशमिजाज।
किसी को क्या पता कि मिरे अंदर गमों का एक सैलाब रहा।।

जो पहुॅंचेगा सब से देरी से अपनी तयशुदा मंजिल पर ।
वो मुसाफ़िर कह रहा कि सफर अब तक लाजवाब रहा।।

बेरहमी से जिसने कर दिया प्रेमिका के जिस्म के टुकड़े।
श्रद्धा की बेबसी के कारण बेफिक्र वो आफताब रहा।

पहले स्त्री के जिस्म को जला उसे बनाया गया सती 
अब,चेहरे को झुलसा कर, सुर्खियों में तेजाब रहा ।।

घुट-घुट कर पूछ रही स्त्री पुरुषवादी सभ्यता से ।
क्यों मुद्दतों से हमारे मुखड़े पर,घूंघट और हिजाब रहा

©अपूर्व कश्यप #think
63b4bf9d3506af0dd83d490f966571fb

अपूर्व कश्यप

प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं …. 

जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए।

©अपूर्व कश्यप #realization
63b4bf9d3506af0dd83d490f966571fb

अपूर्व कश्यप

हमें मौसम क़ी क़ोई ज़ानकारी नहीं साहब....

मग़र ईतना जानतें हैं क़ी यादें तूफ़ान लातीं हैं....!

©अपूर्व कश्यप #friends
63b4bf9d3506af0dd83d490f966571fb

अपूर्व कश्यप

ये दुनियाँ भी बड़ी अज़ीब हैं यारों....

क़ोई भरोसां पानें क़े लियें रोतां हैं....

क़ोई भरोसां कऱ क़े रोतां हैं....!

©अपूर्व कश्यप #Trust
63b4bf9d3506af0dd83d490f966571fb

अपूर्व कश्यप

कुछ देर की खामोशी है
फिर शोर आएगा

तुम्हारा वक़्त आया था
हमारा दौर आएगा।

©अपूर्व कश्यप # Motivation

# Motivation #Motivational

63b4bf9d3506af0dd83d490f966571fb

अपूर्व कश्यप

कौन कहता है की समय दुबारा लौट कर नही आता,
लोग देख कर अनदेखी कर देते है

जो वक़्त पीछे छूट चुका था,
वो फिर से दोहराने चला हु 
वो गलती जो पहले की थी मैने
वो फिर से करने चला हु

अपनो की हाथ छोड़कर,फिर से
मौत से हाथ मिलाने चला हु।


तो क्या फर्क पड़ता है कि
एक दी हुई सोलत से
एक तपिस प्यास ना मिटे।

तो क्या फर्क पड़ता है कि
135 करोड़ की आबादी में
एक दोस्त ना ही रहे

कुछ देर का शोर ही तो था
जो पुनः खामोशी में ही
लिप्त हो जाएगा।

©अपूर्व कश्यप #खमोशी
63b4bf9d3506af0dd83d490f966571fb

अपूर्व कश्यप

तुम आये तो मेरे इश्क़ में 
बरकत होने लगी है....

चुपचाप रहता था दिल 
अब
हरकत होने लगी है.... #Heart
63b4bf9d3506af0dd83d490f966571fb

अपूर्व कश्यप

कौन कहता है,
तस्वीरें जुआ नहीं खेलती ,

लाखों ने दिल हारे हैं,❤️
तेरी एक तस्वीर देख कर ।🥺 # Dil

# Dil

63b4bf9d3506af0dd83d490f966571fb

अपूर्व कश्यप

# Zindagi

# Zindagi #poem

63b4bf9d3506af0dd83d490f966571fb

अपूर्व कश्यप

 #Life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile