Nojoto: Largest Storytelling Platform

"श्रीं माँ की कृपा" ह्रदय में तेरे चरण कमल क्या प

"श्रीं  माँ की कृपा"
ह्रदय में तेरे चरण कमल क्या पड़े,
मेरी रूह में पड़ी धूल छँटने लगी,
मेरा अंतरमन सामूहिक होने लगा,
बहने लगा अनंत ज्ञान का सागर,
फैलने लगा आत्मा का प्रकाश,
सूर्य का प्रकाश मुझ में समाने लगा
ऋतुओ का उद्घाटन और समापन होने लगा
अब तो हर पल ह्रदय आनंदित होने लगा,
श्री चरणों से चैतन्य का आवागमन होने लगा,
सहस्त्रार की पंखुडियाँ खुलने लगी,
रोम रोम झंकृत होने लगा,
अब तो हर पल श्री माँ का एहसास रहने लगा.....

©Rakhi  Gupta
  # सहज योग
rakhigupta3359

Rakhi Om

New Creator

# सहज योग #कविता

229 Views