White आसान नहीं है किसी से प्यार कर ,किसी और के साथ जिंदगी जीना आसान नहीं है। याद आयेगा वो हर पल जो तुमने बिताया था बरसो पहले उस शख्स के साथ जिसे तुमने चाहा था । सोते उठते जागते तुम कितने भी मसरूफ हो तुम भुला नहीं पाओगे ।। जिस इंसान के साथ तुम जिंदगी जीना चाहते थे वो एक सपना हो गया आंखे खुली तो जिंदगी की कड़वी हकीकत से सामना हो गया अब क्या करोगे तुम लोगों से घिरे हो और उस शख्स के साथ जिसे किस्मत ने दिया है। तुम्हे याद आएगी हर लम्हा उसकी , आंखे भर आएंगी तुम्हारी पर तुम तो नहीं पाओगे तुम्हारी नजरे ढूंढेगी उस एकांत को ,जहां बैठकें तुम कुछ पल उन यादों को जी सको पर तुम वो भी नहीं ढूंढ पाओगे तुम खुद को सबसे हारा हुआ पाओगे। वो हर अंधेरी रात में तुम बस उस सुबह का इंतेज़ार करते रह जाओगे ।। ©Shubha #Thinking