Nojoto: Largest Storytelling Platform
surabhidua9566
  • 299Stories
  • 51Followers
  • 2.9KLove
    49.1KViews

Shubha

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
107a3fb224bd1a7643c5842844755818

Shubha

White  वो बहुत करीब आकर दूर हुआ है मुझसे
इसलिए अब मुझे किसी से भी नजदीकिया
पसंद नही।।

©Shubha
107a3fb224bd1a7643c5842844755818

Shubha

White एक वक्त गुजरा है, एक तो गुजरना बाकी है
सब सलीके से था अब तक, अब शायद बिगङना  बाकी है।।

©Shubha
107a3fb224bd1a7643c5842844755818

Shubha

White जो है जितना है, तुमसे ही काफी है
अब इश्क हो या पागलपन 
हम सब मे राजी है।।

©Shubha
107a3fb224bd1a7643c5842844755818

Shubha

ना कभी भूल पाऊँगी याद तेरी
ना मर पाऊँगी
ना पहले जैसी जिंदगी जी पाऊँगी 
ना उन लम्हो को भुला पाऊगी
बस यूं ही अपने आंसुओ को पोछकर
एक जिंदगी जो तेरे साथ बितानी थी
यही सोचकर पछताऊगी।।

©Shubha
107a3fb224bd1a7643c5842844755818

Shubha

कई  ठहरी हुई थी कुछ  पलो से 
उस सफ़र से बेपरवाह जो 
हकीकत होने वाला है कभी
न जाने कैसे कब यहां। ।

©Shubha
107a3fb224bd1a7643c5842844755818

Shubha

वक्त कुछ बदल रहा था 
और इस बदलते वक्त मे वो भी बदल रहा था
कुछ ख्वाब जो देखे थे, वो टूट रहे थे
और वो जो कभी कहता था कि अरे मै हूं ना
आज उसने भी अपने अल्फाज बदल लिए 
थोङी मोहब्बत थोङे जज़्बात बदल लिए 
एक उम्मीद है कि सब पहले जैसा हो
वक्त कितना भी बदले
पर वो शख्स हमेशा पहले जैसा हो।।।

©Shubha
107a3fb224bd1a7643c5842844755818

Shubha

इन रोशनियो के मौसम मे भी
अंधकार सा हो जैसे उनके बिना।
और उन्हे देखो हमसे
रूठकर बैठे है वहां ।।
वो एक बार पहले जैसे मुस्करा दे
तो मै भी एक दिया जला लूं।
जो रोशन हो उसके शहर मे
दूर होकर भी साथ दिवाली मना लूं। ।

©Shubha #Diwali
107a3fb224bd1a7643c5842844755818

Shubha

संभाल लेता है वो हर दफा मेरी भावनाओ को
कभी हमसफ़र, कभी दोस्त और कभी नासीह बनकर।।

©Shubha
107a3fb224bd1a7643c5842844755818

Shubha

अधेरो मे भी रोशनी है पर दूर कही
सपने बेहद खूबसूरत है पर पूरे नही।
वो जो साथ तो है पर मेरा नही
जिसे बरसो पहले यादो के सिराहने तले
सजो कर रखा, करीब है पर हर दफा नही।।
कुछ मुलाकते आज जो पूरी सही
कल शायद मुकम्मल नही।। 
कितना कुछ सोच लेते है उस कल के लिए 
और आज क्या होने वाला है उसी का पता नही।।।।

©Shubha
  #just_a_thought
107a3fb224bd1a7643c5842844755818

Shubha

मुझे चाहिए कुछ जमीन मकान
हक मे अपने
बशर्ते उन सब मे हो बस तुम।।

©Shubha
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile