Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो माना मूंह मोड़ भी लोगी। हमको तन्हा छोड़ भी दोग

चलो माना मूंह मोड़ भी लोगी।
हमको तन्हा छोड़ भी दोगी।
पर क्या तन्हा जी पाओगी तुम।
या रिश्ता नया बनाओगी तुम।
जैसे मैं ने तुम से निभाई।
क्या किसी से निभा पाओगी तुम।
ताहिर।।।

©TAHIR CHAUHAN
  #चलो#माना#मुंह#मोड़#भी#लोगी